updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शिव की कृपा पाने के लिए सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और प्रकृति को संवारना चाहिए। जब भी मनुष्य ने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की, तब शिव का रौद्र रूप देखा गया है। प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करना, महादेव की आराधना से कम नहीं है। उक्त विचार ग्राम पाटन में चल रही शिव महापुराण की कथा में कथा वाचक पंडित सुरेश कृष्ण महाराज ने कहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा द्वारा बताया गया ग्राम पाटन में चल रही शिव महापुराण की कथा में में पहुंचे
सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश राय ने व्यास पीठ का पूजन एवं कथा वाचक पंडित सुरेश कृष्ण का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान कर भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए कहा कि सदैव हर प्राणी में सद्भावना सरलता सहजता बनाए रखना और हमारे ऊपर भी आशीर्वाद बनाए रखना इसी दौरान विधायक श्री राय द्वारा 25 लाख की राशि से बनने वाले सामुदायिक भवन की एवं 5 लाख की राशि से बनने वाले चादर शेड की स्वीकृति भी प्रदान की आने वाले समय में भी भगवान भोलेनाथ की कृपा से अनेकों अनेकों विकास कार्य ग्राम पाटन में करने का कहा गया। कथा में सरपंच प्रतिनिधि राकेश पटेल, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष एलम सिंह दांगी,
जनपद सदस्य हेम सिंह मीणा, धर्मेंद्र बैरागी, रमेश मीणा, सरपंच पर्वत सिंह, सरपंच कमल सिंह, सरपंच दीवान सिंह, अभिषेक तिवारी, रवि दांगी, कपिल सेन, इमरान पटेल, सरपंच कृपाल मीणा, बदामी पाल, मोनू यादव, गोविंद मीणा, जितेंद्र मीणा आदि उपस्थित रहे। शिव महापुराण में भगवान शिव की महिमा- कथा वाचक सुरेश कृष्ण महाराज ने कहा कि शिव महापुराण में भगवान शिव की महिमा और भक्ति का विस्तृत वर्णन किया गया है, इसमें भगवान शिव के विविध रूपों, अवतारों, ज्योतिर्लिंगों, जन्म-मृत्यु, संघार, आदि के बारे में बताया गया है। संसार के सभी जीव दुखी हैं। इस संसार को दुख रूप ही कहा गया है। जगत में ऐसा कोई जीव नहीं दिखाई देता, जिसने कोई न कोई दुख न भोगा हो।
इसलिए जीव निरंतर सुख की अभिलाषा करता है। इसके लिए हमें अपने कर्मों को सद्कर्म बनाना होगा। इस पुराण में शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्विक विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन है। शिव को पंचदेवों में प्रधान अनादि सिद्ध परमेश्वर के रूप में स्वीकार किया गया है। शिव-महिमा, लीला-कथाओं के अतिरिक्त इसमें पूजा-पद्धति, अनेक ज्ञानप्रद व्याख्यान और शिक्षाप्रद कथाओं का सुंदर संयोजन है। इसमें भगवान शिव के भव्यतम व्यक्तित्व का गुणगान किया गया है। शिव, जो स्वयंभू हैं, शाश्वत हैं, सर्वोच्च सत्ता हैं, विश्व चेतना हैं। इसलिए हमें शिव महापुराण का श्रवण करने के साथ ही इसे आचरण में भी लाना चाहिए।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारत सरकार के निर्देशानुसार देश के संभावित टीबी मरीजों की खोज के लिए मध्यप्रदेश के 23 जिलों के साथ ही सीहोर में भी 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आमजन मानस में टीबी की बीमारी के संबंध में समाज मे फैली भ्रंतियों को दूर करते हुए जागरूकता लाने तथा जांच उपचार एवं निदान हेतु प्रेरित करने के लिए सीहोर जिले के सभी जिलाअधिकारियों को निक्षय मित्र बनने पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने टीएल बैठक के दौरान बधाई दी तथा निक्षय मित्र बनने का पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ जेडी कोरी ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह सहित अन्य अधिकारियों को निक्षय शिविर आभियान का बैज़ लगाया।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत सभी जिलाधिकारियों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर आवश्यक पोषण आहार सामग्री एवं उपचार के दौरान बीमारी से संबंधित सहायता देकर निक्षय मित्र के दायित्व का निर्वहन करेंगे। सभी निक्षय मित्र टीबी रोगियों के अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के साथ ही उन्हें आजीविका स्तर पर मदद करेंगे। निक्षय मित्र टीबी मरीजों को सहायता देने के लिए जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान को शामिल करने का प्रयास करेंगे। समुदाय में टीबी की भ्रंतियों को दूर करने एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही टीबी मरीजों के जीवन के उत्थान के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा लगातार वाहन चैकिंग करने एवं नियम विरुद्ध चलाए जा रहे वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। अति पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में एसएचओ जीएस दांगी द्वारा अपनी टीम के साथ दिनांक 06.01.25 को वाहन चैकिंग के दौरान एक स्पोर्ट बाइक R15 MP04 YF 7276 को चालक मोंटी धुर्वे निवासी तलाई मोहल्ला भैरुंदा सहित पकड़ा गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत करीब आधा दर्जन धाराओं में
मोडिफाइड साइलेंसर स्पोर्ट बाइक को जप्त किया गया एवं मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाया गया। उक्त जप्तशुदा स्पोर्ट बाइक की पिछले कई दिनों से भैरूंदा कस्बे में मोडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करना एवं तेजी व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की शिकायत प्राप्त हो रही थीं। जनता से अपील- 1.वाहन चालक अपने वाहनों को नियमानुसार चलाए एवं यातायात नियमों का पालन करें। 2.मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें 3.सीट बेल्ट एवं हेलमेट आवश्यक रुप से पहने। सीहोर पुलिस द्वारा जनहित में जारी।