updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मंगलवार को विधायक सुदेश राय ने जिला पटवारी संघ के द्वारा निर्मित की गई पटवारी परिचयका पुस्तिक का विमोचन किया। विमोचन शुभ अवसर पर विधायक सुदेश राय ने पुस्तक का अवलोकन करते हुए कहा कि सीहोर जिले के पटवारियो की किसानों के हित में यह बेहतरीन पहल है। पटवारी परिचयिका पुस्तिका से जहां किसानों को अपने पटवारी की जानकारी मिलेगी तो

वही पटवारियो को भी अपने साथी पटवारी कहां पर पदस्थ हैं यह भी जानकारी सुलभता से प्राप्त होगी। विधायक सुदेश राय ने कहा कि जिले के सभी पटवारी लगातार किसानों को जहां कृषि कार्य में मदद कर रहे हैं वहीं शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं। पटवारी किसान और शासन प्रशासन के बीच सेतु की भूमिका निभा रहे हैं। विमोचन कार्यक्रम में पटवारी संघ जिला अध्यक्ष संजय राठौर नीरज जोशी, धर्मेंद्र चौहान, यशवंत ठाकुर, नवनीत चौरसिया, शरद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पटवारी संघ के सदस्य पटवारी मौजूद रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में साल भर से विभिन्न परिसरों में पौध-रोपण गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस क्रम में मंगलवार को शहर के सोया चौपाल के अलावा श्री राधेश्याम विहार कालोनी में मंच के पदाधिकारियों के द्वारा एक दर्जन से अधिक पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और वसुंधरा को संवारने के उनके मन के भाव और संकल्प का प्रकटिकरण है। पौध-रोपण का यह अभियान,

परमात्मा से प्रकृति के रूप में जो हमें प्राप्त हुआ है, उसे वापस लौटाने का एक प्रयास भी है। विकास के क्रम में हुए प्रकृति के क्षरण की प्रतिपूर्ति करने और संतुलन बनाए रखने में भी पौध-रोपण से मदद मिल रही है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद जिला संस्कार मंच के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि इन दिनों कड़ाके ठंड हो रही है, इसके अलावा गर्मी के दिनों में भी मौसम में परिवर्तन होता रहता है। इसके लिए पौधा रोपण जरूरी है। पौधा रोपण होने से पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि प्रकृति से खिलवाड़ करने से हवा भी बेहद जहरीली हो गई है, जिसमें सांस लेना भी एक तरह से जहर निगलने जैसा है। इन तमाम समस्याओं का कारण ग्लोबल वार्मिंग और उस कारण से हो रहे जलवायु परिवर्तन को माना जाता है। इस समस्या का समाधान भी बड़ा आसान है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं, जो विशालकाय वृक्ष का रूप लेकर जलवायु परिवर्तन के हमले में ढाल बनकर उसे संतुलित करने में सहायक हों। पौधा रोपण के दौरान आरसी चंद्रवंशी और जितेन्द्र भावसार आदि शामिल थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटनाक्रम- दिनांक 20/11/2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया कि वह एवं उसका पूरा परिवार रात्रि में सो रहे थे सुबह नींद खुली तो देखा कि उसकी नाबालिक बालिका उम्र 17 घर पर नही है। फिर परिवार के लोगों ने नाबालिक बालिका को आसपास व मोहल्ले व रिश्तेदारी में तलाश किया कोई पता नहीं चला। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर

अपराध क्रमांक 597/24 धारा 132(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। की गई कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अपहृत नाबालिक बच्चों एवं गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तारतम्य में निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा बच्चों एवं गुम इंसान दस्तयाबी हेतु विशेष टीमें बनाई गई है। पुलिस की टीम द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर

प्रकरण में संदेही सूरज बरखने पिता रेवाराम बरखने निवासी छिदगांव मौजी के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया। अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लिया जिसने बताया कि आरोपी सूरज बरखने द्वारा उसे शादी का झांसा देकर ले जाया गया था एवं उसके साथ उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में उनि पूजा सिहं राजपूत, उनि राजकुमार यादव, आर रितेश एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में दिसम्बर माह से चले रहे काॅलेज चलों अभियान के अन्तगर्त आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में काॅलेज चलो अभियान समिति विद्यालय की 12वीं कक्षा में अध्यनरत् छात्राओं को काॅलेज में प्रवेश लेने के लिये प्रेरित किया। कायर्क्रम की नोडल अधिकारी डाॅ.ललिता राय श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के आदेशानुसार काॅलजे चलो अभियान के अन्तगर्त महाविद्यालय के क्षेत्राधिकार में

आने वाले समस्त हाॅयर सेकेण्ड्री विद्यालयों में विद्याथिर्यों व शिक्षकों से सम्पकर् स्थापित कर महाविद्यालय में विद्याथिर्यों को आॅनलाईन प्रवेशि प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश हेतु प्रेरित किया जाना है। इसी के अन्तगर्त महाविद्यालय में गठित समिति प्रत्येक दिवस एक हाॅयर सेकेण्ड्री स्कूल का भ्रमण कर महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा कॅरियर के अवसरों की जानकारी एवं इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में नवीन प्रावधानों से छात्रों को अवगत करना है। इम देख रहे है स्कूलों में विद्याथिर्यों की संख्या अधिक होती है

लेकिन वे सभी विद्याथीर् महाविद्यालयों में किसी कारण प्रवेश नही लेते है। ऐसी स्थिति में वे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। काॅलेज चलो अभियान का मुख्य उदेद्श्य इन विद्याथिर्यों को काॅलेज चलो में प्रवेश लेने के लिये प्रेरित कना है जिससे कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने उद्देश्य को पूण कर अपने पैरो पर खड़े हो सके। विद्यालय के प्राचायर् श्री अजबसिंह राजपूत का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र गुठानिया, श्रीमती रीना लाल, श्रीमती नीलिमा बैरागी, श्रीमती विशाखा श्रीवास्तव, डाॅ.मेघा जैन, श्री जगदीश नागले, श्री सुरेन्द्र यादव व डाॅ.निरंजना धोटे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!