updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के वार्ड क्रमांक 16 सेमिनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा विगत दिवस शैक्षणिक भ्रमण के लिए ग्वालियर फोर्ट, राजा मानसिंह महल, गुजरी महल, जौहर कुंड, जहांगीर महल, दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा जहां बच्चों ने लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया। इसी के साथ शिवपुरी महादेव नेशनल पार्क का भी विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जहां बच्चों को कई तरह के जानवर उनके प्राकृतिक आवास को देखने का मौका मिला। वहीं शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा
महाराज सिंधिया जी की छतरी का भ्रमण किया एवं उसके बारे में जाना एवं बहुत ही सुंदर और संगमरमर के पत्थर से बनी। जिसमें दरवाजे ओर झूमर पंखे सभी 100 साल पुराने ओर चांदी के थे। आदि जानकारी प्राप्त की। इसी शैक्षणिक भ्रमण के सफर में चंदेरी फोर्ट, बदल महल, खूनी दरवाजा, जौहर कुंड, म्यूजियम, कटी घाटी आदि का भी बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण कर काफी लुफ्त उठाया। यहां बच्चों की पूरी ट्रिप में सबसे पसंदीदा जगह थी क्योंकि यहां पर स्त्री ओर स्त्री 2 मूवी का सबसे फेमस स्पॉट था
यह बच्चों ने बहुत फोटो ओर वीडियो बना कर स्त्री मूवी को याद किया ओर सभी ने बोला कि ओ स्त्री तू कल आना है। संस्था परिवार द्वारा बताया गया कि शैक्षिक भ्रमण या फ़ील्ड ट्रिप का मकसद, छात्रों को कक्षा के बाहर ले जाकर उन्हें अनुभवात्मक और प्रासंगिक शिक्षा देना होता है। इससे छात्रों को कक्षा में सीखी गई चीज़ों को देखने, छूने, और अनुभव करने का मौका मिलता है। शैक्षिक भ्रमण के ज़रिए छात्रों को ये फ़ायदे होते हैं- छात्रों को भारत की विविधता, जैसे कि इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार, और प्रकृति को समझने में मदद मिलती है।
छात्रों को समूह में रहने की आदत, नायक बनने की क्षमता, आत्मविश्वास, और भाईचारे की भावना विकसित होती है। छात्रों को वास्तविक जीवन के संदर्भ में विषयों का अनुभव करने में मदद मिलती है। छात्रों को कक्षा में सीखी गई चीज़ों को देखने, छूने, और अनुभव करने का मौका मिलता है। शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, रचना ठाकुर आदि अभी मौजूद रहे। शैक्षणिक भ्रमण कर विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं एवं
साथ गए शिक्षक शिक्षिकाओं को संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, शिक्षक रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने शैक्षणिक भ्रमण के बारे में जाना।