updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- बुदनी पुलिस ने तार चोरी करने वाले महिलाओं के गिरोह को पकड़ा, मशरूका जब्त, चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ व्यापारी भी गिरफतार। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले मे चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपियों को पकड़ने के दिशा निर्देश जारी किए है। उसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुदनी चैन सिंह रघुवंशी द्वारा टीम गठित कर चोरी करने वाली महिलाओं के गिरोह को पकड़ा गया एवं चोरी गए मशरूके को जब्त किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05/01/25 को फरियादी सचिन मीना पिता कमल सिंह मीना ने रिपोर्ट किया कि उसकी कंपनी जेसी एंड सन्स प्रायवेट लिमिटेड बगवाड़ा में तीन संदिग्ध महिलाएं घुसी है। सूचना पर तत्काल थाना बल द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को पकड़कर थाना लाया गया, जिन्होंने अपना नाम नेहा पंवार पति निन्नी पवार उम्र 27 साल नि. गोंदरमउ गांधीनगर भोपाल, बंदना पंवार पिता दिनेश पंवार उम्र 19 साल नि. गोंदरमउ गांधीनगर भोपाल हाल नंदगांव टपरा बाबई जिला नर्मदापुरम व तारफिना पंवार पति ज्ञानसिंह पवार उम्र 25 साल नि. नंदगांव बाबई जिला नर्मदापुरम का बताया।

पूछताछ मे आरोपियों ने आठ दिन पूर्व भी कंपनी प्रांगण मे घुसकर केबल चोरी करके इटारसी में कबाड़ व्यापारी को बेचना बताया जिस पर थाना बुदनी मे अप.क्र. 06/25 धारा 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियान निशादेही में इटारसी पहुंच कर कबाड़ी अनिल झरानिया पिता रविशंकर निवासी पुरानी इटारसी से बेची गई केबिल बरामद की गई एवं आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पश्चात गिरफ्तार शुदा आरोपियों को न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया एवं कबाड़ व्यापारी अनिल झरानिया को धारा 317(2) बीएनएस मे गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में कुल ₹25000 का मशरूका ज़ब्त किया गया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मौसम में परिवर्तन होने के कारण रबी मौसम की प्रमुख फसलें गेहॅू एवं चना फसल में रोग व कीटो के प्रकोप की पूरी संभावना बनी हुई है। कृषि विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा कृषकों के खेतों का भ्रमण करके फसलों में आने वाली समस्याओं से रूबरू कराते हुये उनके बेहतर उपायों से कृषको को अवगत कराया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषकों को फसलों में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी जा रही है और उनके बेहतर उपायों से आवगत कराया जा रहा है। इस अवस्था में मौसम में परिवर्तन जैसे दिन में न्यूनतम तापमान, के कारण पौधों में प्रकाश संश्लेषण की

क्रिया सुचारू रूप से न होने के कारण चना फसल प्रभावित होने के साथ-साथ फसल के पीले पडकर सूख रहे है। जिसके चलते फसल में आर्थिक नुकसान होने की पूरी संभावना है और साथ ही फसल में चने की सुण्डी इल्ली के साथ-साथ उकटा व जड-सडन रोग के प्रकोप के कारण भी फसल सूख रही है। किसान भाईयो को सलाह है कि चना फसल की सुरक्षा के लिए इमामेक्टिन बेन्जोएट + प्रोफेनोफास 200 ग्राम/एकड या क्लोरोइन्ट्रानिलीप्रोल + लेम्ब्डासाइलोथ्रिन 80 मिली/एकड के साथ फ्लूपायराक्साइड + पायरोक्लोरोस्ट्रोबिन 150 मिली/एकड या एजोक्सीस्ट्रोबिन + टेबूकोनोजोल 150 मिली/एकड के साथ एनःपीःके 19:19:19, 1 किग्रा/एकड से 150 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करे।

कृषि विभाग ने बताया कि जिले की मुख्य फसल गेहॅू में भी वर्तमान समय में जड-माहू कीट व कठुआ इल्ली का प्रकोप प्रारम्भिक अवस्था से ही फसल पर बना हुआ है जिसके कारण फसल पीली पड़ कर सूख रही है व इल्ली के प्रकोप के कारण फसल की वानस्पतिक वृद्धि व बालियाँ प्रभावित हो रही है। किसानो को सलाह है कि उक्त कीटो के निदान के लिए इमामेक्टिन बेन्जोएट + प्रोफेनोफास 200 ग्राम/एकड के साथ एनःपीःके 19:19:19, 1 किग्रा/ एकड की दर से 150 लीटर पानी में घेाल बनाकर छिडकाव करे। साथ ही कृषको को सलाह है कि अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए सतत् कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!