updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विकासखंड के ग्राम गोविंदपुरा के अनेक ग्रामवासियों में बुखार एवं हाथ पैर दर्द होने की सूचना मिलने पर 03 एवं 04 जनवरी 2025 को आष्टा विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, एनटीमालॉजिस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में भ्रमण कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं जांच के लिए मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए। कुछ समाचार पत्रों में ग्राम गोविंदपुरा में महामारी फैलने की खबर प्रकाशित की गई । इस खबर के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर कुमार डेहरिया ने

वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि गांव में जांच एवं सर्वे के पश्चात मलेरिया का एक भी मरीज नही पाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 42 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी एवं एनटीमोलॉजिस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के लिए ग्राम गोविंदपुरा भेजा गया। जांच के दौरान टीम को मलेरिया बीमारी का एक भी मरीज नही मिला। इसके साथ ही गांव से चिकनगुनिया और डेंगू की जांच के लिए 12 मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक घर में टेमोफोश डलवाया गया है। सीएमएचओं ने बताया इस बीमारी के उपचार के लिए विशेष उपचार टीम का गठन किया गया है।

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा है कि ग्रामवासी इस बीमारी से डरें नही स्वास्थ्य विभाग सभी आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 03 एवं 04 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में जाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के समय मरीजों से बताया कि उन्हें लगभग 02 महीने पहले हल्का बुखार आया था, इसके पश्चात वह स्वस्थ हो गये थे। मरीजों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से उन्हें हाथ पैरों में दर्द हो रहा हैं। इस आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन सभी मरीजों का आरडी किट से टेस्ट किया गया। टेस्ट में सभी मरीज नेगेटिव पाए गये। इसके साथ ही 10 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।

अगले दिन 04 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुन: ग्राम गोविन्दपुरा भ्रमण कर 99 घरों का लार्वा सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 02 घर के 02 कंटेनरों में मलेरिया लार्वा पाया गया एवं 40 घरों मे पायराथम दवाई का स्प्रे किया गया। नाली एवं गलियों में बीटीआई लिक्विड एवं टेमोफास से छिड़काव किया गया तथा 10 कंटेनरो मे टेमोफोस डाला गया। इसके साथ ही 12 आरडी किट से जांच की गई एवं 02 ब्लड सेम्पल लिये गये। ग्राम गोविंदपुरा में 49 आरडी किट से जांच की गई एवं 42 लोगों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए लेब में भेजे गये। ग्राम गोविंदपुरा में इस 02 दिवसीय भ्रमण के दौरान किसी प्रकार का बुखार पीड़ित मरीज नहीं पाए गये। निरीक्षण एवं सर्वे के अनुसार ग्राम गोविंदपुरा में किसी प्रकार की महामारी की स्थिति नही पाई गई।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041 शहर के प्राचीन गणेश मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं के साथ नव वर्ष के पहले रविवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर दोपहर बारह बजे से आरंभ हुआ भंडारा शाम तक जारी रहा जिसमें सैकड़ों की संख्या में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गणेश जी के

आस्थावान श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य भंडारे की तैयारियां सुबह से की गई थी, नव वर्ष का पहला रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। जिनको यहां पर मौजूद आस्थावान श्रद्धालुओं ने पूडी-सब्जी और नुक्ती आदि की प्रसादी प्रदान की। इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोपहर बारह बजे आरती की और उसके बाद भगवान गणेश का भोग लगाकर यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!