updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आष्टा विकासखंड के ग्राम गाविंदपुरा के अनेक ग्रामवासियों में बुखार एवं हाथ पैर दर्द होने की सूचना मिलने पर 03 जनवरी 2025 को आष्टा विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में भ्रमण कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आष्टा बीएमओ डॉ जीडी सानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गोविंदपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 37 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के समय मरीजों से बताया कि उन्हें लगभग 02 महीने पहले हल्का बुखार आया था, इसके पश्चात वह स्वस्थ हो गये थे।

मरीजों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से उन्हें हाथ पैरों में दर्द हो रहा हैं। इस आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन सभी मरीजों का आरडी किट से टेस्ट किया गया। टेस्ट में सभी मरीज नेगेटिव पाए गये। इसके साथ ही 10 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान टीम द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता एवं सफाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता आवश्यक हैl अगले दिन 04 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुन: ग्राम गोविन्दपुरा भ्रमण कर 99 घरों का लार्वा सर्वे किया गया।

सर्वे के दौरान 02 घर के 02 कटेनरों में मलेरिया लार्वा पाया गया एवं 40 घरो मे पायराथम दवाई का स्प्रे किया गया। नाली एवं गलियों में बीटीआई लिक्विड एवं टेमोफास से छिड़काव किया गया तथा 10 कंटेनरो मे टेमोफास डाला गया। इसके साथ ही 12 आरडी किट से जांच की गई एवं 02 ब्लड सेम्पल लिये गये। ग्राम गोविंदपुरा में 49 आरडी किट से जांच की गई एवं 12 लोगों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए लेब में भेजे गये। आष्टा बीएमओ डॉ जीडी सोनी ने बताया कि ग्राम गोविंदपुरा में इस 02 दिवसीय भ्रमण के दौरान किसी प्रकार का बुखार पीड़ित मरीज नहीं पाए गये। निरीक्षण एवं सर्वे के अनुसार ग्राम गोविंदपुरा में किसी प्रकार की महामारी की स्थिति नही पाई गई।

मेंष:-*  आज परिवार के प्रतिकूल कार्य कर आप कर सकते है।अधिक शारीरिक श्रम करना पड़ सकता है।दोपहर बाद आपकी इच्छा अनुकूल कार्य हो सकते है।घबराहट में कोई कार्य न करे।
उपाय:- मस्तक पर हल्दी लगाएं
*वृष:-* आज आपका व्यक्तित्व दार्शनिक विचारों वाला होगा।जल्दी कार्य सीख कर उससे अनुकूलता प्राप्त करेंगे।मध्यान्ह बाद मुहँ व नेत्रों में तकलीफ से पीड़ा बन सकती है।
उपाय:- पांच पान डंठल वाले का तोरण घर पर लगाएं
*मिथुन:-* आज उच्चाभिलाषा से आप पूर्ण रहेंगे।विचारवान बन कर अच्छे कार्यो को अंजाम तक पहुंचायेगे।दयावान स्वभाव रहेगा।मन पूर्ण प्रसन्न रहेगा।धैर्यता रहेगी।
उपाय:- पक्षियों का दाना डाले

 *कर्क:-* आज सम्बन्धियों के मददगार बनेंगे।दुसरो का धन उपयोग कर नवीन कार्य भी प्रारम्भ कर सकते है।मानसिक कार्यो  में व्यस्त रहेंगे।श्वास की समस्या कष्ट दे सकती है।
उपाय: घी का दीपक तुलसी के पौधे के समाने लगाए
*सिंह:-* आज स्वभाव में झूठ बोलने का अंश होगा।अविवेकपूर्ण कार्यो से धन हानि हो सकती है।दोपहर बाद कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।चिंता दूर होंगी। 
उपाय:- मातारानी को मेहंदी अर्पण करे
*कन्या:-* आज खुशमिजाज स्वभाव रहेगा।आने कार्यो में सफल होंगे।अच्छे कार्यो के कारण सराहा जायेगा।दोपहर बाद लड़ाई झगड़ो से आपको दोषारोपण हो सकता है।
उपाय:- अखंड अक्षत ब्राह्मण को दे

*तुला:-* आज कठोर अनुशासन से दिन की शुरुआत होंगी।कला निपुणता आपमे दिखेगी।सौंदर्य आदि पर धन खर्च होगा।प्रेम के क्षेत्र में अनुकूलता रहेंगी।
उपाय:- काला वस्त्र शिवजी पर अर्पण करे
*वृश्चिक* आज आपकी हिम्मत से सामाजिक कार्यो में बड़ा निर्णय हो सकता है।मिलनसारिता  से आपका व्यक्त्वि में निखार रहेगा।लेखन कार्य बाले लोग सम्मान प्राप्त कर सकते है।
उपाय:- भोजन में मिष्ठान ग्रहण करे
*धनु:-* आज कार्य या कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की बात चीत हो सकती है।अंतर्द्वंद खत्म होगा लक्ष्य के लिये सही दिशा निर्धारित होगी।इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में रुझान दिखेगा।
उपाय:- फलों का मंदिर में करे

*मकर:-*  आज आपके मीठे और सुंदर स्वभाव के कारण सफलता के रास्ते खुलेंगे।अचल सम्पत्ति सौदे हो सकते है।माध्यन्ह बाद शत्रु पीड़ा मिल सकती है।जोड़ो में दर्द हो सकता है।
उपाय:- पॉकेट में गजलक्ष्मी की फोटो रखे
*कुम्भ:-*  आज लोगो की सेवा करने की तीव्र इच्छा जाग्रत होगी।विलक्षण स्वभाव के लोगो से मित्रता सार्थक रहेगी।अकस्मात कोई फैसला लेना पढ़ सकता है।जो आपके पक्ष में होगा।
उपाय:- हरे मुंग श्रीगणेश मंदिर में अर्पण करे
*मीन:-* आज आपका धन किसी भी तरीके से नष्ट हो सकता है।आपके अत्यधिक कठोर वचन शत्रु उत्पन्न करेंगे।दोपहर बाद धार्मिक व अच्छे कार्यो में संलग्नता हो सकती है।
उपाय:- बरगद वृक्ष की पांच परिक्रमा करे

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!