आष्टा पुलिस ने चोरी गई भैसो को 24 घंटे से भी कम समय मे किया बरामद, 1 आरोपी को भी किया गिरफ्तार, दिनांक 02-03 जनवरी की दमियानी रात अज्ञात चोर ग्राम भीमपुरा स्थित फार्महाउस का ताला काट कर 05 भैंस चोरी कर ले गये थे। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मोके पर पहुँच कर मामला दर्ज कर जाँच में लिया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त अनुभाग प्रभारी एवं थाना प्रभारीयों को निर्देश दिये है की सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संपत्ति संबधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए माल मश्रुका की तलाश पतारसी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें। इसी तारतम्य में थाना आष्टा की पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव की टीम द्वारा थाना आष्टा में दर्ज अपराध क्रमांक 08/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस में चोरी 05 भैंस व 01 चोर को थाना के प्रयुक्त आयशर ट्रक पकडने में आष्टा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का विवरण- दिनांक 03.01.2025 को फरियादी अफसान खान पिता इसरार खान उम्र 22 साल नि. हाथी खाना द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया की वह अपने भीमपुरा स्थित फार्महाउस पर बकरा-बकरी व 05 भैंस को बांध कर लकडी के दरवाजे में ताला लगाकर घर आगया था सुबह करीब 07.00 बजे वापस फार्म हाउस पर जाकर देखा तो फार्म हाउस का ताला टूटा हुआ था ओर मेरी भैंस नहीं थी रिपोर्ट पर थाना आष्टा मे अपराध.क्रमांक 08/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस की कार्यवाही- पुलिस द्वारा घटना के बाद अपने सूचना तंत्र को संक्रिय कर तकनीकी साधनों का उपयोग कर वारदात मे

प्रयुक्त आईसर वाहन क्र. MP09DT0612 को ट्रेक कर घेराबंदी कर आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपने 4 अन्य साथियों के साथ वारदात करना कबूल किया।गिरफ्तार आरोपी से आईसर वाहन व चोरी गई 05 भैंसे बरामद की गई । गिरफ्तार सुदा आरोपी को न्यायालय पेश कर 2 दिन का पीआर लिया जाकर शेष आरोपियों की तलाश की जाकर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा। गिरफ्तार आरोपीः-1.चांद खाँ पिता आशिक खाँ उण्र 28 साल नि. तुमडा खजुरी भोपाल हाल ईस्लामपुरा आष्टा
बरामद संपत्तिः- 1.05 भैंस कीमती करीब 4 लाख रूपये/- 2.आयशर वाहन क्र.MP09DT0612 कीमत करीब 6 लाख रूपये। कुल मश्रुका करीब 10 लाख रूपये।–

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर जनपद पंचायत सभाकक्ष में इछावर जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर जनपद में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्‍व महाभियान 3.0 तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को पूरी गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नही। उन्होने कहा कि शिविरों के दौरान आमजन के राजस्व संबंधी कार्यों तथा

आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। बैठक में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर जनपद के सभी जनपद सदस्यों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को सरकार की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अधिकारी सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ ही आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए

राजस्व महाभियान 3.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आमजन के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम आदि के लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंनें संबंल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा सहित सभी जनपद पंचायत के सदस्य, एसडीएम श्री जमील खान, जनपद सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित “गाँव की बेटी योजना” एवं “प्रतिभा किरण योजना” के अंतर्गत शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत

शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राएं “गांव की बेटी योजना” एवं “प्रतिभा किरण योजना” के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। छात्राएं पोर्टल https://hescholarship.mp.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। समस्त विश्वविद्यालय के कुलसचिवों एवं शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के आवेदन सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देश जारी किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!