*मेंष:-*  आज आपको किसी सरकारी मामले में लाभ मिलने वाला है। आपको इस लाभ का इंतजार पिछले काफी दिनों से था। इसे पाकर आप बहुत ही खुश होंगे।उधार लेनदेन से बचे।क्रोध न करे।
उपाय्:- घी का दीपक शनि मंदिर मे लगाये
*वृष:-* आज नया संबंध बनाना आपके हित में रहेगा, भविष्य में फायदा मिलेगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ लम्बी यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। ऊंचे ख्याल मन में आ सकते हैं।
उपाय्:- अदरक घर की दक्षिण दिशा मे रखे
*मिथुन:-* आज आर्थिक लाभ से उन्नती संभव है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। वस्तुएं संभालकर रखें। अस्वस्थता तथा चिंता रहेगी।कार्य सिद्धि मिलेगी।
उपाय्:- घर के मंदिर मे पीली ध्वजा अर्पण कर ब्राह्मण को दक्षिणा के साथ दे

*कर्क:-* आज कामकाज के दबाव से खुद को शान्त रखे।गप्पबाज़ी और अफवाहों से दूर रहें। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े  आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं।
उपाय्:- मस्तक पर सफ़ेद चंदन लगाये
*सिंह:-* आज आपके सामने कोई पुराना मित्र आ सकता है जो आपको बहुत प्रिय था। नया काम करने की सोच रहे हैं तो कर सकते हैं अच्छा योग बन रहा है। आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
उपाय्:- चन्दन की लकड़ी श्रीकृष्ण को अर्पण करे
*कन्या:-* आज मान-सम्मान की वृद्धि होगी, संतान से जो आपकी अपेक्षा है बिल्कुल पूरी होगी, यदि आप विद्यार्थी हैं तो और मेहनत करें, अत्यधिक सफ़लता के योग ।सरकारी सर्विस  के योग बन सकते है।
उपाय्:- हल्दी से देव मंदिर मे स्वास्तिक बनाए

*तुला:-* आज आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा।मन भी मजबूत रहेगा।घर, जमीन-जायदाद से संबंधित कुछ बहुत अच्छे और नए अवसर आपको मिल सकते हैं। मन की शंका भी दूर हो सकती है।
उपाय्:- पीली सरसों शिव जी पर अर्पण करे
*वृश्चिक* आज व्यवसाय में अचानक घटनाएं घट सकती हैं। पेट दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे। निवेशादि हानि देंगे। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। वेदनापूर्ण समाचार मिलेंगे । यात्रा होगी
उपाय्:- दही नंदीगण पर अर्पण करे
*धनु:-* आज के दिन कार्यस्थल पर आपका यश बढेगा।प्रमोशन के साथ ऑफिस में आपका मान सम्मान भी होगा। रुका हुआ पुराना धन आज वापस मिल सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।सुसराल पक्ष से कार्य सहयोग मिल सकता है।
उपाय्:- चन्द्रमा को अर्ध्य दे

*मकर:-*  आज आपका दिन बेहतर रहेगा । जो लोग कपड़े के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है । आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी । ऑफिस में आपकी किसी सहकर्मी से दोस्ती हो सकती है । कला और साहित्य से जुड़े लोग सफल होंगे।
उपाय्:- तीर्थजल इष्टदेव का अभिषेक करे
*कुम्भ:-*  आज के दिन मौज-शौक और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आप सराबोर होंगे। मित्रों, परिवार के साथ मनोरंजन के स्थान या पर्यटन पर जाने का अवसर मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषण आदि की खरीदारी होगी।
उपाय्:- मातारानी को सिंदूर अर्पण करे
*मीन:-* आज काम विलंब से पूरे होंगे। कुछ प्रतिस्पर्धी अड़चनें पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आप उन पर नियंत्रण पा लेंगे।  किसी अनावश्यक कार्य में खुद को आज शामिल न करें।शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट से बचे।
उपाय्:-  केल के पत्ते पर हलवा रखकर भगवान श्री विष्णु को अर्पण करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!