updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ग्राम बडखोला एवं ग्राम रोलागांव में जागृति संगठन के सदस्यों ने सावित्रीबाई फुले का जन्म दिवस मनाया गया इस अवसर पर जागृति संगठन के बलवान सिंह ठाकुर ने सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सावित्रीबाई और ज्योतिराव फुले ने पहला बालिका विद्यालय 1848 में पुणे में खोला था सावित्रीबाई फुले वह महिला जिनकी सहायता से भारत में स्त्रियों के लिए पहले विद्यालय की स्थापना हुई सावित्रीबाई ने लड़कियों और समाज के बहिष्कृत हिसो के लोगों को शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई
साथ ही उन्होंने महिलाओं के अधिकारों को बेहतर बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। मौजूदा दौर में बहुत जरूरी है सावित्रीबाई फुले को याद करना कड़वी सच्चाई यह है कि आजकल खबरों में आता है कि सरकार कई स्कूलों को एक ही स्कूल में मर्ज या समाहित कर रही है अनेक स्कूल बंद किया जा रहे हैं। शिक्षा मनुष्य में ऐसे गुण का विकास करें जो उसे बेहतर इंसान बनाएं देश का बेहतरीन नागरिक बनाएं । एक ऐसा नागरिक जो अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ अपने संवैधानिक कर्तव्यों को जाने और उसका पालन करें शिक्षा हमें वैज्ञानिक वी तर्कपूर्ण सोच वाला इंसान बनाएं ताकि अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों से बचा जा सके।
लड़के लड़कियों और स्त्री पुरुष में भेदभाव ना करें ऐसी शिक्षा के बारे में जब हम बात करते हैं तो अनायास ही प्रथम शिक्षिका क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले का स्मरण याद आता है। उन्होंने विपरीत और विषम परिस्थितियों में लड़कियों को पढ़ाने का नया कदम उठाया । लड़कियों के लिए शिक्षा का जो द्वार खोला उसी का परिणाम है कि आज हमारी बच्चिया शिक्षित हो रही है पढ़ लिखकर न केवल वे अपना और अपने परिवार का और आने वाली पीढ़ी का जीवन सुधार रही है। साथ ही देश के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आज आवश्यकता इस बात की है कि सावित्रीबाई फुले से प्रेरणा लेते हुए हम अपने बच्चों को उच्च शिक्षित करें और उन्हें सावित्रीबाई फुले की तरह समाज सुधार का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करें।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आज दिनांक 03.01.2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही निरंतर जारी है, यातायात पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक क्रमांक MP16-H-1029 के चालक से दस्तावेज चेक करने पर वाहन चालक के मुंह से शराब जैसी बदबू आ रही थी
जिसको ब्रीथ एनालाइजर द्वारा चेक किया गया जिसमें चालक द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई, चालक का जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 में कार्रवाई की, जिसका प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा| एवं हाईवे पर तेज गति से चलने वाले कुल 07 वाहनों पर इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से चालानी कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको की ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग एवं तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
update news247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- सर्व ब्राह्मण एकता मंच के तत्वाधान में 12 जनवरी रविवार को मध्यप्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में 500 से अधिक युवक-युवती और उनके परिजन के अलावा बड़ी संख्या में विप्रबंधु शामिल होंगे। आयोजन के लिए 100 से ज्यादा समाजजन की अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। यह समितियां भोजन, मंच , परिचय परिवहन,आवास, कुंडली मिलान, सामंजस बैठाने आदि व्यवस्थाओं को स्वरूप प्रदान करेंगी।
शहर के एक निजी गार्डन में इस बार होने वाले निशुल्क हाईटेक परिचय सम्मेलन में 500 प्रविष्टियां शामिल होने की उम्मीद है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे। स्वीकृति के लिए विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचकर पंडित श्री मिश्रा से भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे शहर में महानगर की तर्ज पर होने वाले इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में अनेक परिवार शामिल होंगे।आयोजित समारोह में प्रदेश भर के युवक-युवती शामिल होंगे।
इसके लिए सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बैठक का आयोजन कर परिचय सम्मेलन की समिति में संयोजक के रूप में अखिल शर्मा, अध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव नवनीत उपाध्याय को स्थान दिया गया है। सम्मेलन में समाजजन अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों के लिए योग्य वर-वधु की तलाशकर सकते हैं। परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए इच्छुक युवक-युवती समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया
कि आगामी 12 जनवरी को शहर के यशराज गार्डन में होने वाले सर्व ब्राह्मण एकता मंच के तत्वाधान प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में करीब 500 से अधिक युवक-युवती शामिल होंगे। सम्मेलन में शामिल होने वालों के लिए भोजन और ठहरने के अलावा अन्य समितियों के गठन के लिए समितियों का गठन किया जाएगा।भव्य ब्राह्मण परिचय सम्मेलन में हजारों परिवार शामिल होंगे सम्मेलन के लिए प्रविष्टियां आन लाइन और आफ लाइन कराई जाएगी। आज के भाग-दौड़ वाले जीवन में समय की कमी लगातार होती जा रही है।
ऐसे में युवक-युवती परिचय सम्मेलन समय की आवश्यकता बन गया है। इसलिए आगामी दिनों में होने वाले ब्राह्मण समाज का सबसे बड़ा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में प्रविष्टियां शामिल की जाएंगी। इस अवसर पर निकलने वाली परिचय पुस्तिका की भी तैयारी चल रही है, जिसमें फोटो सहित प्रविष्टियों को शामिल किया जाएगा। इस ब्राह्मण समाज परिचय सम्मेलन की सबसे खास बात यह है कि जिसमें सारी व्यवस्थाएं हाईटेक रखी जाएंगी। इसके लिए परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शहर के खजांची लाइन में कार्यालय में व्यवस्था की जाएगी।