updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सांस्कृतिक चेतना को जागृत करके सम्पूर्ण विश्व मे भारत की आध्यत्मिक श्रेष्ठता की पताका फहराते आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज की प्रेरणा से स्थापित प्रभुप्रेमी संघ के मासिक सत्संग में सभी प्रभुप्रेमी जन श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल हुए। वैश्विक कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष की प्रथम तिथि को पटवारी कालोनी अलीपुर में कोकसिह पटवारी, जितेन्द्रसिंह ठाकुर के आवास पर सम्पन्न हुए मासिक सत्संग में संगीत भक्ति, मधुर कीर्तन, नृत्य भक्ति के साथ ही गायत्री मन्त्र, गुरुमन्त्र महामृत्युंजय मंत्र जाप,
ओंकार नाद, हनुमान चालीसा पाठ, पादुका पूजन और महा आरती का लाभ सभी श्रद्धालुओं ने लिया। इस अवसर पर शास्त्रीय भजन गायक तथा संगीत गुरु राम श्रीवादी, शिव श्रीवादी, शुभम ब्रम्हभट्ट, गोविंद राठौर ने ”मेरे गांव का नीम का पेड़ चन्दन सा लगता है, आप का यह सत्संग वृंदावन सा लगता है” तथा ”मन मन्दिर का अंधियारा, तेरे नाम से हो उजियारा ….., वंदे भारती जय भारती सर पर हिमालय का ताज है, चरणो में नदिया एकत्र हैं…. जैसे आराधना व देशभक्ती गीतों से सत्संग में चार चांद लगा दिए। सूरदास का प्रसिद्ध भजन चरण कमल बन्दों हरिराई पर भी श्रद्धालु झूम उठे।
गुरु भक्त तथा मालवांचल के प्रसिद्ध लोक गायक ओमप्रकाश शर्मा, घनश्याम जांगड़ा, लोकेन्द्र चैहान, सुमित चौरसिया, अजय पाटीदार, रीना ठाकुर, आयुश ठाकुर, उत्सव साहू ने भी अपनी मधुर आवाज में क्या हसना, क्या रोना पगले, होगा वही जो नारायण चाहे …., गुरूजी कृपा कीजो, दर्शन हमे दीजो ….. , है दुख भंजन, मारूती नंदन सुनलो मेरी पुकार ….., वे गंगा उतरने आये हैं या पार लगाने केवट को …, सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये हैं…, रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया…., जैसे भावप्रीय भजनो की प्रस्तुती देकर समां बांध दिया।
सत्संग में प्रभुप्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने पूज्य जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज के आंग्ल नव वर्ष पर प्राप्त सद्भावना एवम आशीर्वाद सन्देश का उल्लेख करते हुए बताया कि सनातन हिन्दू वैदिक संस्कृति में सभी मत पन्थों का समान रूप से आदर हैं। यद्यपि नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है तथापि आंग्ल नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पूज्य स्वामी जी ने नव उल्लास, नव विचार, नव उत्साह, नव उमंग, नव ऊर्जा मिलने का आशीर्वाद दिया है। सत्संग में अनुशासन और दिव्यता के वातावरण में नियमित मन्त्रोच्चारण, जय घोष किया गया
वही आयोजक कोक सिंह पटवारी तथा जितेंद्र सिंह ठाकुर के साथ ही श्रद्धालुओं ने क्रमबद्ध तरीके से पादुका पूजन की। बाद में भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। सत्संग का संचालन गोविंद शर्मा ने किया तथा सभी धार्मिक क्रियाए धर्माधिकारी गजेन्द्र भवानी शंकर शर्मा ने सम्पन्न कराई एवं सभी उपस्थित लोगो को कुमकुम का टीका लगाकर नववर्ष की बधाई दी। अंत मे सत्संग आयोजक कोकसिंह पटवारी एवं अर्जुन सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरू भक्त प्रभु प्रेमीजन उपस्थित थे।