*मेंष:- आज कोई बहुत अच्छा रोजगार प्रस्ताव मिलने की संभावना है । घर में बहुत सारे रिश्तेदार और दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं ।व्यापारिक दिशा में बढाया गया कदम सफल रहेगा , बात बन जान की संभावना है ।
उपाय:-
**वृष:-* आज दिन बहुत उत्साहपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि आपके सामाजिक चक्र में वृद्धि होगी। कमाई और भत्तों में वृद्धि मजबूत बन रही है आप कुछ पहल शुरू कर सकते है यह एक अच्छा अवसर है।कुल मिलाकर एक अच्छा दिन।
उपाय:-सौभाग्य की वस्तुएं ब्राह्मण स्त्री को दें
*मिथुन:-* आज अनैतिक और निषेधात्मक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें । क्रोध आपकी मानसिक स्वास्थ्य में खलल पहुंचाएंगे। परिवार में विवाद होने की आशंका रहेगी।
उपाय:-कुलदेवी की पूजा करें
**कर्क:-** आज पूजा-पाठ में मन लगेगा। सत्संग का लाभ होगा। कानूनी बाधा दूर होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। नवीन वस्तुओ की खरीदी हो सकती है।वैवाहिक कार्यो में सहभागिता रहेगी।
उपाय:-गेहूं का दान करें
*सिंह:-* आज आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले।ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है।किसी बड़ी योजना में निवेश लाभदायक रहेगा।आंख में पीड़ा रह सकती है।
उपाय:-लोगों की चिकित्सा समय आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराये
**कन्या:-* आज शुभ सूचना की प्राप्ति संभव है। प्रियजन के साथ श्रेष्ठ समय बिता सकते हैं। बंधुत्व को बल मिलेगा। आलस्य से बचे रहें। योजनाएं बनेगी और सफल भी रहेगी। किसी पर अतिविश्वास न करे।
उपाय:-बुजुर्ग लोगों की सेवा करें
**तुला:-* आज आरोग्य से सम्बंधित विषय में आप चिंतित रहेंगे। चिंता के कारण शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यर्थ के वाद विवाद को टालें। कानूनी कार्यो को संभालकर कीजिएगा।
उपाय:-केल के पौधे की पूजा करे
**वृश्चिक* आज दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से आप प्रत्येक कार्य आज सरलतापूर्वक पूर्ण करेंगे। व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में भी आपकी बुद्धि-प्रतिभा को प्रशंसित किया जाएगा।कोई सम्मान मिल सकता है।
उपाय:-हलवा छोटी कन्याओं को खिलाएं
*धनु:-* आज गृहस्थ जीवन में सुख और आनंद की प्राप्ति होगी। आय वृद्धि का योग है। ऑफिस, व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण रहेगा। पदोन्नति मिलने की सम्भवना है। पारिवारिक सदस्य और मित्र मण्डल के साथ खुश रहेंगे।
उपाय:- अखंड श्रीफल श्री गणेश मंदिर में अर्पण करें
*मकर:-* आज किए गए कार्यों की वजह से आप यशस्वी बनेंगे और कीर्ति में वृद्धि होगी। परिवारजनों के साथ वक्त अच्छा गुजरेगा। घर का वातावरण अच्छा रहेगा। तन-मन से प्रफुल्लित रहेंगे।
उपाय:-मस्तक पर लाल चंदन लगाये
*कुम्भ:-* आज आपका मन चिंतामुक्त रहेगा। शंका-कुशंकाओं की छाया के कारण प्रफुल्लितता का अनुभव नहीं होगा। आपके कार्यो में विध्न उपस्थित होने से कार्यपूर्ति में विलंब होगा।रक्तचाप बन सकता है।
उपाय:-शनि मंदिर में लोहे का पात्र दान करें
**मीन:-* आज दिन शुभफलदायक और लाभप्रद रहेगा। मित्रों के साथ मिलना-जुलना या पर्यटन होगा। पुत्र और पत्नी से सुख संतोष अनुभव करेंगे। नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में आय वृद्धि होगी।
उपाय:-देवी मंदिर में लाल चुनरी अर्पण करें
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539***
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*