updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर स्थित शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा, जिला सीहोर में 30.12.2024 को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतगर्त ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. अबेका खरे के मागर्दशर्न में किया गया। शिविर में लाइसेंस प्रभारी श्री ब्रजकिशोर, श्री धमेर्न्द्र मालवीय और श्री राकेश सोलंकी द्वारा सारथी पोटर्ल के माध्यम से ऑनलाइन लनिंर्ग
लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्याथिर्यों को बताया गया एवं उनके लाइसेंस की प्रक्रिया मोबाइल के द्वारा की गई। लगभग 40 से अधिक विद्याथिर्यों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा लगभग 25 ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए गए। कायर्क्रम प्रभारी श्री सुरेंद्र यादव और डॉ. अमिला पटेल के साथ श्री जगदीश कुमार नागले, श्री वसीम खान, श्री जितेंद्र विश्वकर्मा, श्री बनेसिंह मेवाडा, श्री विनोद पुष्प सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही निरंतर जारी है,विगत सप्ताह यातायात पुलिस की रात्रि कालीन वाहन चेकिंग के दौरान
स्कूटी MP37-ZF-2109, मोटरसाइकिल MP37-MK-5784, पल्सर मोटरसाइकिल MP37-ZD-0816 बुलेट मोटरसाइकिल MP37-Mw-0144, वाहनों के चालक नशे की हालत में वाहन चलाते प्रतीत हुए, उक्त वाहनों के चालकों को ब्रीथ एनालाइजर से चेक करने पर पाया था कि वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। चालको का जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 (नशे की हालत में वाहन चलाना) में कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त प्रकारणों में आज दिनांक को माननीय न्यायालय द्वारा रुपए 42600/- का जुर्माना किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको की ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग एवं यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।