updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका में जनसेवक के पद पर पदस्थ सुधाबाई का विदाई समारोह नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में नपा के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जनसेवक सुधाबाई की सेवा पुस्तिका अभिलेख अनुसार अधिवार्षिकीय सेवा आयु साल के अंतिम दिन समाप्त हुई। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा उन्हें सेवा निवृत्ति आदेश व शाल-श्रीफल भेंटकर सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप बहुत भाग्यशाली है जो शासकीय विभाग में आपने सेवाएं दी। श्री मेवाड़ा ने नपा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रीमती सुधाबाई की पेंशन, अर्जित अवकाश, नगदीकरण आदि सुविधाओं की कार्यालयीन कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर उन्हें लाभान्वित करें। इस अवसर पर पार्षद डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, रवि शर्मा, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, उपयंत्री पी.के. साहू, गबू सोनी सहित अन्य नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में गुम नाबालिक बालिकाओ को दस्तयाब करने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी को राजकोट गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी देवी सिंह पिता छोटेलाल बारेला निवासी सेमरी ने अपनी मां रतिया बाई बारेला के साथ थाना आकर रिपोर्ट किया कि

मेरी मां बुदनी गई थी घर पर मेरी नाबालिक बहन उम्र 16 साल की थी दिन करीब 5 बजे करीब घर पर मेरी मां आई तो मेरी बहन घर पर नही मिली जिसे आस पडोस मे एंव रिश्तेदारी मे तलाश किया कोई पता नही चला मेरी नाबालिक बहन को अज्ञात व्याक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रंमांक 302/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीडिता के कथन के आधार पर प्रकरण मे धारा 366(क),376(2)(एन),506 भादवि, 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी महोदय बुदनी श्री शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा एक टीम गठित की गई। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना एंव सायबर सेल से प्राप्त सूचनाओं से आरोपी संजू उर्फ संजय भील पिता विनोद भील उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 18 राहुल नगर मण्डीदीप थाना सतलापुर जिला रायसेन को राजकोट गुजरात से अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया

जिसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी आदतन है, वर्ष 2020 मे भी नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने के अपराध में माननीय न्यायालय द्वारा अजीवन कारावास की सजा के दण्डित किया गया था, जो कि वर्तमान ने जमानत पर था एवं अपराध घटित कर फरार हो गया था। नाम आरोपी- संजू उर्फ संजय भील पिता विनोद भील उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 18 राहुल नगर मण्डीदीप थाना सतलापुर जिला रायसेन। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में टीम प्रभारी थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि नंदराम अहिरवार. आर. विकाश, मआर. संध्या,प्रआर.सुशील साल्वे, आर. विकाश चौरसिया सायबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!