updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 774688041- ग्राम-सिद्दीकगंज जिला-सिहोर के रहने वाले रवि वर्मा पिता-श्री हेमराज वर्मा जी (जामलिया) ने CRPF में चयनित होकर अपने गाँव,समाज,परिवार और माता-पिता का नाम रोशन किया है बंटी पटेल ने और गांव के और सभी मित्रो ने और सभी लोगों ने रवि को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी और पुष्प माला और साफा बांध कर ग्राम के श्री दलिप सिंह जी वर्मा,श्री धरम चंद जी सोनी,श्री मांगीलाल जी सेठ भाई रामनारायण जी,श्री शांतीलाल जी वर्मा,शैलेंद्र भैय्या साई मेडिकल,पंकज ठाकुर,

श्री नरेंद्र विश्वकर्मा,श्री राजू सेठ,चेतन राठौर, पंकज पिंटू ठाकुर,महेंद्र मेवाडा,सोनू पंडित,दीपक राठौर, खेमचंद वर्मा,विजेन्द्र वर्मा,बब्लेश वर्मा,नरेश सेठ,दिगविजय सिंह जसमत,अंशू‌ बजाज आदि लोगो ने बधाई दी रवि वर्मा बडी लगन से मेहनत करते थे रवि का सपना शुरू से ही फौज मे जाने का रहा है इससे पहले भी रवि ने डिफेंस की कई परीक्षाऐ पास की है परंतु किसी न किसी कारण वस सिलेक्शन नही हो पा रहा था लेकिन उन्होंने हार नही मानी और अंततः सफलता प्राप्त कर ही ली रवि इस मुकाम तक पहुंचे है रवि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूओ को दिया है!

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- हसनाबाद रोड स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में हर्षोल्लास के साथ प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं ओलंपिक पैरा एथलीट श्री कपिल परमार शामिल हुए। इस वार्षिक उत्सव समारोह में सर्वप्रथम गणेश वंदना हुई और उसके बाद बच्चों ने विभिन्न प्रकार के बहुत सारे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस रंगारंग कार्यक्रम में पर्यावरण पर

एक्ट ,वूमेंस एक्ट,आर्मी एक्ट, सोशल मीडिया पर नाटक, यूनिटी एंड डायवर्सिटी एक्ट,चंद्रयान, एजुकेशन एक्ट एवं प्रभु श्री राम पर आधारित ग्रैंड फिनाले का बहुत ही खूबसूरत मंचन हुआ। इसके साथ ही दुर्गा स्कॉलरशिप का विमोचन किया गया, जिसके तहत स्कूल 15 प्रतिभाशाली बच्चियों को आगामी सत्र से मुफ्त में शिक्षा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंत में ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस के संचालक रोमित पाण्डेय एवं स्नेह निगम ने अतिथियों और अभिभावकों का उनकी उपस्थिति और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- श्रीमद्भागवत और राम चरित्र मानस हमारी पीढ़ी के लिए तिजोरी है। जैसे पुराने घरों में बड़ी-बड़ी तिजोरी रखी रहती थी, उसमें हीरा-सोनी, चांदी रहते थे, उसी प्रकार यह धर्म के ग्रंथ हमारे लिए संस्कार और भाईचारे के खजाने है। मनुष्य को सदैव सहज और सरल स्वभाव से जीवन यापन कर अपने से पहले औरों के हित के लिए सोचना चाहिए। यह बात गांठ बांध लीजिए कि अगर आपका पड़ोसी-रिश्तेदार परेशान-दुखी है और आपको इसकी कोई परवाह नहीं है तो दुखी होने का अगला नंबर आपका है।

दूसरी ओर जिसके हृदय में दूसरे का हित वास करता है, उसके लिए कुछ भी दुर्लभ नहीं है। खास बात यह है कि आप अपने सामर्थ्य के अनुरूप समाजहित में जितना भी योगदान दे पाएं वही श्रेष्ठ है। किसी भी व्यक्ति के योगदान को मापने का दुनिया में कोई पैमाना नहीं है। हर व्यक्ति के थोड़े-थोड़े योगदान से महान चीज का निर्माण होता है। उक्त विचार शहर के सिंधी कालोनी स्थित मैदान पर जारी सात दिवसीय भागवत कथा के छठवे दिन मालवा माटी के संत गोविंद जाने ने कहे। उन्होंने कहा कि कलियुग को दूर करने का एक ही उपाय है, हम अधिक से अधिक भगवान के नाम का स्मरण करें।

रविवार को बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं से कहा कि हमारे मन में बेटियों के प्रति प्रेम होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आपके शहर की एक बेटी ने कहाकि आप नरसी की कथा नहीं सुना रहे, पूर्व में आपके द्वारा कथा सुनाई गई थी। पवित्र आत्मा से परमात्मा का सुमिरन करने से ही पूजा सार्थक होती है। अगर हमारा मन सदैव औरों की बुराई में लीन रहे और ईश्वर की आराधना करे तो भी परमात्मा कभी खुश नहीं हो सकता। जो दूसरों के लिए अच्छा सोचता है। परमात्मा ऐसे इंसानों का कभी बुरा नहीं होने देता साथ ही जो लोग दूसरों का बुरा चाहते हैं।

भगवान उन लोगों का जीवन भर भला नहीं होने देते बुधवार को पंडाल में मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को धर्म का पाठ पढ़ाते हुए संत गोविंद जाने श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया। मालवा माटी के प्रसिद्घ संत गोविंद जाने ने संगीतमय मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर वहां मौजूद श्रद्घालु खुद को रोक नहीं पाए और प्रभु की भक्ति में मगन हो झूमने लगे। जैसे-जैसे भागवत कथा का सिलसिला आगे बढ़ता वहां भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही थी। भागवत कथा के दौरान गोदन सरकार सेवा समिति हनुमान मंदिर सीहोर की ओर से पंडित जितेन्द्र चतुर्वेदी का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!