updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 774688041- आष्टा नगर की शांति नगर कॉलोनी निवासी नगर के प्रसिद्ध कर सलाहकार एवं अकाउंटेंट श्री राकेश जैन के सुपुत्र आदिश जैन (बिट्टू) ने 2024 की हुई सीए की हुई परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही वो सफल हो कर सीए बन गये। परीक्षा परिणाम आने पर अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर माता पिता श्री राकेश जैन,श्रीमती रश्मि जैन ने बेटे को बधाई शुभकामनाएं दी है वही श्री श्वेताम्बर जैन समाज के इस परिवार के सदस्य बेटे आदिश जैन के सीए बनने पर श्रीसंघ भी गौरान्वित है।

आष्टा के शांति नगर निवासी राकेश जैन के सुपुत्र श्री आदिश जैन (बिट्टू) द्वारा मुम्बई में अध्यनरत होकर प्रथम प्रयास में ही उन्होंने सी. ए.(चार्टर्ड अकाउंटेंट) की परीक्षा पास कर उपाधि प्राप्त की है। आदिश जैन के पिता श्री राकेश जैन जो स्वयं एक सफल कर सलाहकार एवं अकाउंटेंट है उनका पूरा मार्गदर्शन बेटे आदिश को मिला वही इस सफलता में आदिश की कड़ी मेहनत सबसे प्रमुख रही है। पिता राकेश जैन ने आदिश की पूरी शैक्षणिक यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि आदिश ने 1. वर्ष 2019 में

पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आष्टा से कॉमर्स में 94.6% प्राप्त कर कक्षा 12 वी में टॉप किया था। 2: वर्ष 2023 में नरसी मुनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से 82% प्राप्त कर बी॰ काम॰ डिग्री प्राप्त की। 3. वर्ष 2024 में चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) के पहले चरण को उत्तीर्ण किया। 4: वर्ष 2020 में सी॰ए॰ फाउंडेशन उत्तीर्ण किया। वर्ष 2021 में सी॰ए॰ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया। वर्ष 2024 में आर्टिकलशिप करते हुए पहली ही बार में सी॰ए॰ फाइनल उत्तीर्ण किया। आष्टा के इस होनहार प्रतिभाशाली बेटे ने सीए बन कर अपने विद्यालय,परिवार,समाज,नगर का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!