*मेंष:-*  आज आपको संभलकर रहना होगा। कामकाज ज्यादा रहेगा। इसके अलावा कई मामलों में उथल-पुथल हो सकती है। परिवार का माहौल भी ठीक नहीं रहेगा। पति-पत्नी में मतभेद होने के योग बन रहे हैं। 
*उपाय:- बुंदी के लड्डू गणेश मंदिर में अर्पण करें*
*वृष:-* आज दिन आपके लिए अनुकूल फलदायक रहेगा। हालांकि इस समयावधि में आपके स्वभाव में कुछ उग्रता आ सकती है। अटके हुए काम सम्पन्न होंगे और लोगों से अपेक्षित सहयोग भी मिलेगा। वाद विवाद से बचने  की कोशिश करें।
*उपाय:-* आँवले के वृक्ष की पूजा करें
*मिथुन:-* आज भाग्य का सहयोग मिलेगा। नौकरी और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके आपको मिल सकते हैं। इनकम बढ़ सकती है। संपत्ति संबंधी मामलों में भी सफलता मिल सकती है। नए लोगों से मदद मिल सकती है।
*उपाय:- पंचमेवा भैरव मंदिर मे अर्पण करे*

कर्क:- आज शुभ स्‍थ‌ित‌ि होने के चलते नौकरी-व्यवसाय में लाभ प्राप्त हो सकता है।जीवनसाथी की तरफ़ से एवं संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते हैं। व्यवसाय में नए लोगों से संबंध आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होंगे।
*उपाय:-लाल पुष्प श्रीहनुमान जी को अर्पण करे*
*सिंह:-* आज खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। व्‍यापारिक, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम तीनों ही मध्‍यम और खराब स्थिति दिख रही है। पारिवारिक विवाद से न अत्यंत दुःखी होगा।हाथों में पीड़ा हो सकती है।
*उपाय:-मिठाई देव मंदिर मे अर्पण करे*
*कन्या:-* आज आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक रहेगा। प्रेम की स्थिति सही दिशा की ओर जा रही है। व्‍यवसायिक स्‍तर से भी चीजें सुधरेंगी। अच्‍छी स्थिति है। पहले से काफी अच्‍छी स्थिति बनेगी।
*उपाय:-मातारानी के मंदिर मे चूड़िया अर्पण करे*

*तुला:-* आज आपके द्वारा किए गए कार्यों में सफलता हासिल होगी भाई बंधुओं से लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। संपत्ति से लाभ मिलेगा।दुश्मनों पर विजय हासिल करेंगे। जीवन में चल रही परेशानियां दूर होंगी कार्य क्षेत्र में आप लगातार सफलता की ओर बढ़ेंगे।
*उपाय:- दूर्वा श्रीगणेश को अर्पण करे*
*वृश्चिक:-* आज आप जिस कार्य को अपने हाथ में लेंगें उसमें आपको धन लाभ योग बन रहे हैं। यदि आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन करते हैं तो आपको काफी मुनाफा मिलेगा  आपकी सभी चिंताएं दूर होंगी।मन प्रसन्न होगा।
*उपाय:-वस्त्र ब्राह्मण को दान करे*
*धनु:-* आज आपको अपने कार्य बनाने के लिए झूठ का सहारा लेना पड़ सकता है परंतु दूसरों के गलत कार्यों में पड़ने से आपकी रातों की नींद उड़ सकती है आप अपने अंदर आलस्य का अनुभव करेंगे। फिजूलखर्ची होने की संभावना है 
*उपाय:- जल मे वरुण देव का पाठ करे*

*मकर:-* आज भाग्य का पूरा साथ आपको प्राप्त होगा। म जितनी मेहनत करेंगे आपको उसका पूरा पूरा फल मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी  स्वास्थ्य ठीक रहेगा आने वाला समय आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होने वाला है। आपके जीवन से सभी समस्याएं दूर होंगी ।
*उपाय:- इत्र श्रीराम को अर्पण करे*
*कुम्भ:-* आज अचानक आकस्मिक धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है।इसके साथ ही आपके कैरियर में भी सफलता प्राप्त होगी। आपकी बौद्धिक क्षमता ठीक रहेगी परंतु आपको अपने शत्रुओं से दूरी बनाकर रखना होगा आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
*उपाय:- चांदी के धातु पॉकेट मे रखे*
*मीन:-*  आज आपको भूमि-भवन और वाहन का लाभ मिलेगा।मेहनत का फल प्राप्त होने वाला है भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी माता का पूरा सहयोग प्राप्त रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।शेयर बाजार में सफलता मिलने की सम्भवना है।
*उपाय:- काले तील शनिदेव को अर्पण करे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
 *श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
*9827598979,9406533539*

 *नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!