update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा आष्टा नगर मण्डल द्वारा वीर बाल दिवस पर विधायक कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं गुरुद्वारे में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक लघु फ़िल्म भी उपस्तिथ सभी कार्यकर्ताओं,मातृ शक्ति को दिखाई गई। विधायक कार्यालय में एवं गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गुरुद्वारे के मुखी जी सुशील भोजवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी,महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष ऋतु जैन,
नपा अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा,नगर अध्यक्ष अंजनी विशाल चौरसिया,जिला प्रतिनिधि धनरूपमल जैन,वार्ड 12 की पार्षद अनिता कालू भट्ट,पूज्य सिंधी पंचायत के प्रमुख मनोहर भोजवानी सहित- सभी कार्यकर्ताओं ने बीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादे जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत उनके त्याग,बलिदान को नमन करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बल दिवस: युवाओ में राष्ट्र भक्ति को प्रेरित करने वाला एक ऐतिहासिक कदम है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक घोषणा की थी कि हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह भारत के इतिहास में पहली बार है कि बच्चों के साहस और बलिदान का सम्मान करने के लिए एक राष्ट्रीय दिवस समर्पित किया गया है। वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह के युवा पुत्रों, साहिबज़ादों को श्रद्धांजलि के रूप में है, जिनकी बहादुरी और शहादत न्याय और विश्वास के लिए भारत के संघर्ष के इतिहास में अंकित है। साहिबजादों की शहादत अद्वितीय साहस की कहानी है। वीर बाल दिवस: इतिहास इसके पीछे एक कहानी है-अंजनी चौरसिया-
भारतीय जनता पार्टी की नगर अध्यक्ष अंजनी विशाल चौरसिया ने नगर के वार्ड नंबर 12 में स्थित गुरुद्वारे में आयोजित वीर बाल दिवस के तहत भजन कीर्तन कार्यक्रम में कहा की गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि हर वर्ष 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा । तभी से 26 दिसंबर के दिन को भारत में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है । अंजनी चौरसिया ने कहा कि वीर बाल दिवस पर हम सब साहबजादे
जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी को आज हम सब श्रद्धांजलि अर्पित करते है । आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता,बूथ अध्यक्ष, सदस्य,पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्य आदि उपस्तिथ रहे।