आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह का नावाचार, कलेक्टर ने कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के बच्चों की ली वर्चुअल क्लास, ब्लैकबोर्ड पर बच्चों से हिन्दी, अंग्रेजी में लिखवाये एवं पढ़वाए पाठ और करवाये जोड़-घटाने के सवाल, वर्चुअल क्लास में बच्चों और शिक्षाकों को कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित, इस नवाचार का उद्देश्य आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देना है, कलेक्टर श्री सिंह प्रत्येक गुरुवार को लेंगे बच्चों की क्लास

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- बुनियादी शिक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आज से जिले में नवाचार शुरू किया है। उन्होंने आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आज बच्चों की वर्चुअल क्लास ली है। इस नवाचार के तहत कलेक्टर श्री सिंह जिले के सरकारी स्कूलों के कक्षा पहली, दूसरी तथा तीसरी के बच्चों की प्रति गुरूवार को वर्चुअल क्लास लेंगे। इस वर्चुअल क्लास के माध्यम से कलेक्टर श्री सिंह रेण्डमली किसी भी स्कूल के कक्षा पहली,

दूसरी तथा तसरी के बच्चों को हिन्दी, अंग्रेजी विषयों के किसी भाग को पढ़ना, लिखना तथा गणित में जोड़-घटाव के बारे में पढ़ाएगें एवं ब्लेकबार्ड पर बच्चों से सवाल कराएंगे। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता बहुत उम्मीद के साथ अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराते हैं। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी हो जाती है कि उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हम बच्चों को शिक्षित करें। उन्होंने आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आज बच्चों की वर्चुअल क्लास ली है। उन्होंने बताया कि एफएलएन कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ने और समझने, लिखने, और सरल अंकगणित करने के कौशल सिखाए जाते हैं। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें पढ़ाने के नए-नए तरीके सिखाए जाते हैं।

इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाई बोझिल न लगे, इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जाते हैं। शिक्षकों और बच्चों से ऑनलाइन संवाद- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेस कर रेंडमली बच्चों की भाषा में पढ़ने की गति एवं गणितीय संक्रियाओं की समझ की जाँच की। उन्होंने मिशन अंकुर एफएलएन कार्यक्रम की प्रगति को समझने के लिए शालाओं के शिक्षकों और बच्चों से ऑनलाइन संवाद किया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा इस वर्चुअल क्लास में भाषा मे बच्चों से धाराप्रवाह में पढ़ने की गति, गणित में संख्या ज्ञान के अंतर्गत हासिल सहित जोड़-घटना तथा अंग्रजी भाषा मे पढ़ने के कौशल देखने के लिए बोर्ड पर लिखवाया गया।

इन स्कूलों के शिक्षकों से कलेक्टर ने किया संवाद- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा वर्चुअल क्लास के दौरान प्राथमिक शाला जौनपुर बावडि़या की निशा परमार, प्राथमिक शाला भोमदा बुदनी के श्री हरिओम कीर, प्राथमिक शाला अकावलीया भेरुंदा की श्रीमती संजू जैमिन, माध्यमिक शाला गवाखेड़ी आष्टा के श्री कृपाल सिंह ठाकुर, शा.हा. स्कूल पगारियाराम आष्टा की श्रीमती कोमल मालवीय एवं श्री अरविंद लोवंशी से संवाद किया।

इन बच्चों की कलेक्टर ने ली क्लास- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने माध्यमिक शाला खेड़ा टप्पर, बुदनी के कक्षा- दूसरी एवं तीसरी के दिशा, सिया, बुलबुल, डाली, निशा, हिमांशु, ताहिरा, प्रिया सहित अन्य बच्चों से कहानी का पठन एवं जोड़ घटाव के सवाल हल करवाए। इस संवाद कार्यक्रम में सीहोर डीपीसी श्री रमेश राम उइके, एपीसी श्री अभिषेक भार्गव, मिशन अंकुर टीम एवं एफएलएन के शिक्षक उपस्थित रहे। प्राथमिक शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने संवाद के दौरान सीहोर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला मुरदी के प्राथमिक शिक्षक श्री विनोद उपाध्याय द्वारा एफएलएन आधारित प्रशन का संतोषजनक जवाब नही देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निेर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!