updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित अनेक शिविरों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, शिविर में अनुपस्थित एडीईओ को निलंबित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देशदो अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन काटने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को शिविरों में समय पर उपस्थित रहने की दी हिदायत कोई भी पात्र हितग्राही सरकार की योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे- कलेक्टर श्री सिंह बिलकिसगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अभियान के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित 63 सेवाओं एवं 45 हितग्राही मूलक योजनाओं के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सीहोर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुलास खुर्द, ग्राम पंचायत पाटनी तथा ग्राम पंचायत मोगरा फूल में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविरों में लगातार अनुपस्थित रहने पर सीहोर जनपद के एडीईओ श्री जन्मेजय सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कांति भार्गव तथा नाहिद जहान के शिविर में अनुपस्थित रहने पर उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने शिविरों के निरीक्षण के दौरान सख्त हिदायत देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समय पर शिविर में पहुंचे और पूरे समय शिविर में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि यह अभियान अत्यधिक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसके माध्यम से आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण और सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उसका त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।

निरीक्षण के दौरान सीहोर जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कोई भी पात्र हितग्राही सरकार की योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे शिविरों के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बुजुर्गों और ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं एवं शासन द्वारा उन्हे दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और निर्देश दिए कि कोई पत्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दियें कि सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि राजस्व महाभियान 3.0 के तहत शिविर में छूटे किसानों की शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्रेशन, फौती नामांतरण के साथ ही नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम की भी शत प्रतिशत कार्यवाही की जायें। उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि सभी पेंशन योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दियें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बिलकिसगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र के दवा वितरण कक्ष, एक्सरे रूम, स्टोर रूम, विजिटर रूम, डॉक्टर रूम, ओपीडी रूम निरीक्षण के दौरान

उन्होंने एएनक्यूयूएएस सर्टिफाइड संस्था को निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों की ऑनलाइन पर्ची बनाई जाए तथा जितने भी रजिस्ट्रेशन है उनकी आभा आईडी बनाई जाए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं को बिलकिसगंज से रेफर नही किया जाये। केवल गंभीर परिस्थितियों में रेफर किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पाटनी में बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!