update news 247.com धनंजय जाट आष्टा 7746898041- पिछले भवो में भोगे कर्मों को व्यक्ति को कभी याद नहीं करना चाहिए । व्यक्ति पर सबसे अधिक प्रभाव उसकी सोच का होता है । स्वयं की सोचो,कि तुम्हें जो अवसर मिला है उस अवसर का सदुपयोग करो । ज्ञान, दर्शन,चारित्र को पकड़ कर रखो तथा क्रोध, मान, माया, लोभ को छोड़ने का समय हमें मिला है। व्यक्ति को यह मानव जीवन के रूप में जो सुअवसर प्राप्त हुआ है,उसका सदुपयोग करो ।

उक्त उदगार महावीर भवन स्थानक में विराजित पूज्य साध्वी श्री सुप्रज्ञा जी ने प्रवचन के रूप में उपस्तिथ श्रावक श्राविकाओं से कहे । महाराज साहब ने कहा कि हमारा संकल्प मजबूत होना चाहिये । अगर संकल्प मजबूत होगा तो हमें सफलता जल्दी मिलेगी और हमारा संकल्प कमजोर होगा तो इन भवो में ही भटकते रहना होगा । आगे हमें बहुत कुछ करना है तो मनोबल बढ़ता जाएगा । भीतर की आवाज हमें परमात्मा की ओर ले जाती है । बोध को प्राप्त करो ओर सोचो,हम क्या कर रहे हैं, यहा किस कारण से पहुंचे हैं। जब क्रोध आए तो उसका सम्मान करो,क्रोध मेरा नहीं है यह मानो ।

आज हमें जो कुछ भी मिला है वह पूर्व में किये गये पुण्यो से मिला है । विचार यह करो की नया प्राप्त करने के लिए हम क्या पुरुषार्थ कर रहे हैं । व्यक्ति को कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए यह सब नाशवान है । संयोग जुडाने में समय लगता है ओर वियोग पल भर में हो जाता है । महाराज साहब ने कहा मेरा मेरा मत करो,तुम्हारा कुछ नहीं है, मैं अकेला हूं यह ध्यान रखो । व्यर्थ की कल्पनाओं में समय मत गवाओ । बस भगवान की आज्ञा में चलो । समता,समाधि,सरलता हमेशा बनी रहे । व्यक्ति गृहस्थ जीवन मे भी रहकर अच्छी से अच्छी धर्म की पालना,आराधना कर सकता है। क्रोध,मान, माया,लोभ छोड़ने से अरिहंत भी बन सकते हैं।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी निलंबित किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सीहोर विकासखंड में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भारतसिंह देवड़ा को कदाचरण लिए निलंबित कर दिया है। जारी निलंबन आदेश के अनुसार श्री भारतसिंह देवड़ा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवेहलना करने एवं कदाचरण के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम

1965 के तहत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री भारतसिंह देवड़ा का मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी बुधनी निर्धारित किया गया है। निलम्बन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। श्री भारतसिंह देवड़ा के निलंबन के पश्चात श्री कमलसिंह ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी सीहोर को उनके वर्तमान कार्य के साथ ही सीहोर विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!