updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भाजपा की नवनियुक्त नगर अध्यक्ष श्रीमति अंजनी विशाल चौरसिया के नेतृत्व में आज आष्टा नगर मंडल के सभी 45 बूथों पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी जी वाजपेयी की जन्मजयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। आष्टा नगर में मुख्य कार्यक्रम नगर के वार्ड क्र 1,2,3 के अलीपुर चौराहे पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। सर्वप्रथम अटलजी के चित्र के समक्ष सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी, राकेश सुराणा, जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु जैन, जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह पटेल, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश बड़जात्या,पिछड़ा वर्ग मोर्चे के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम, मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर, भाजपा नगर अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया सहित अन्य वक्ताओं ने अटल जी के जन्मजयंती पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर

पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में जो योजनाएं इस देश में शुरू की गई थी जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, चतुर्भुज योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना,नदी से नदी जोड़ो योजना,पोखरण में विस्फोट सहित अन्य योजनाओं का स्मरण कर वक्ताओं ने बताया कि आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अटलजी के कार्यों को लगातार आगे बढ़ाते हुए देश को शिखर पर पहुंचने में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में पहुंचे अलीपुर क्षेत्र के सभी बूथ समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत और सम्मान किया। विधायक ने सभी की उपस्तिथि में नव नियुक्त नगर भाजपा अध्यक्ष श्रीमति अंजनी विशाल चौरसिया का स्वागत सम्मान कर

अच्छे आयोजन की पूरी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन धनरूपाल जैन जिला प्रतिनिधि ने किया एवं अंत में आभार कोमल जैन ने व्यक्त किया। “आष्टा नगर के सभी बूथों पर मनी अटल जी की जन्म जयंती”- भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त नगर अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया के नेतृत्व में आज उनके कार्यकाल का यह प्रथम आयोजन था । प्रथम आयोजन में सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। आज पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती नगर के सभी 45 बूथों पर बूथ समिति के अध्यक्षों एवं बूथ समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर मनाई इस अवसर पर बूथ पर निवासरत वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया एवं उनका सम्मान किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाली महिला को पकड़ा जप्त की 26 लीटर 250 मिली शराब। थाना प्रभारी कोतवाली मनोज मालवीय द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 24.12.2024 को आराकस मोहल्ला गंज सीहोर से अवैध रूप से एक महिला को शराब बेचते पकड़ा गया

जिसके पास से 26लीटर 250 मिली कीमती करीब 44,600 रुपए की अग्रेंजी शराब मिली जिसे मौके से जप्त कर आरोपीया पर 34 आबकारी एक्ट में कार्यवाही की गई। सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी मनोज मालवीय, सउनि दिलीप मास्कोले, प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा, आरक्षक विक्रम जाट, आरक्षक रिंकी आरक्षक सोनम मिश्रा, आरक्षक विष्णु भगवान ठाकुर की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!