updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा, नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश, आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी, पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद, आरोपीगण के विरुद्ध पूर्व में चोरी के अन्य मामले भी हैं पंजीबद्ध, आरोपीगण की हिस्ट्रीशीट फाइल भी खोली जा रही हैं।

घटनाक्रम- 1. दिनांक 21.09.2024 को फरियादी हरेन्द्र सिंह चौहान पिता मजबूत सिंह चौहान निवासी शंकर विहार कालोनी भैरूंदा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 14.09.2024 को घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश गए थे जो वापस दिनांक 21.09.2024 को आने पर देखा तो अज्ञात चोरो द्वारा सूने मकान का ताला तोडकर घर के अंदर से सोने चांदी के गहने व नगदी रूपये चोरी होना बताया जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र.453/24 धारा 331 (4), 305 BNS का पंजीबद्ध किया गया। 2.

दिनांक 30.11.2024 को फरियादी रमेश प्रसाद अहिरवार पिता सी.एल. अहिरवार निवासी भोलेनाथ कालोनी भैरूंदा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.11.2024 को घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी का ईलाज कराने भोपाल गया था जो वापस दिनांक 30.11.2024 को आने पर देखा तो अज्ञात चोरो द्वारा मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के गहने व नगदी रूपये चोरी कर लिए जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र.619/24 धारा 331 (4), 305-ए BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही- थाना भेरूंदा के कस्बा भोलेनाथ कॉलोनी एवं शंकर विहार कॉलोनी में सोने, चाँदी एवं नगदी रूपयों की चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने लगातार प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.12.2024 को आरोपीगण 1. कमलेश मशकोले पिता लक्ष्मण मशकोले

उम्र 25 साल निवासी नर्मदा कालोनी भेरूंदा जिला सीहोर म.प्र. 2. कुवंरसिंह उइके उर्फ भूरा उइके पिता मंगलसिहं उम्र 40 साल निवासी नर्मदा कालोनी भैरूंदा से प्रथम प्रकरण में चोरी किया मशरूका सोने चांदी के गहने कीमती 250000/- रू. एवं दिव्तीय प्रकरण में ठीक इसी प्रकार आरोपीगण से चोरी गया मशरूका सोने चांदी के गहने कीमती 1,10000/- रू. का मशरूका बरामद किया गया। अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दोनो प्रकरणों में कुल मशरूका 3,60000/- रू. जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

पूर्व अपराधिक विवरण- दोनों आरोपीगण का पूर्व में भी चोरी एवं नकबजनी का आपराधिक रिकार्ड हैं। आरोपीगण के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही आरोपी कुंवरसिंह उईके उर्फ भूरा की हिस्ट्रीशीट भी खोली जा रही हैं। तरीका वारदात- आरोपीगण रहवासी कॉलोनी में रात्रि में भ्रमण कर सूने मकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक- 27 राजेन्द्र चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक 642 राम मनोहर, आर.547 आनन्द गुर्जर, आर.818 दीपक, आर.439 राजीव की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!