updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्य प्रदेश जू-जित्सू संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि एशियाई ओलंपिक परिषद जू-जित्सू एशियाई संघ के साथ मिलकर पहली बार अपने महाद्वीपीय सदस्य देशों के लिए जू-जित्सू विकास संगोष्ठी और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जहां 37 से अधिक देशोंके 132 कोच एवं रेफरी ने इस आयोजन में हिस्सा लिया जो 10 से 16 दिसंबर 2024 तक अबू धाबी में आयोजित किया गया। जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनय कुमार जोशी एवं राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा द्वारा बताया गया कि

रोहिणी कलम द्वारा पहली भारतीय महिला कोच के रूप में इस डेवलपमेंट प्रोग्राम में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली महिला अंतरराष्ट्रीय कोच की उपाधि प्राप्त की है वही रेफरी के रूप में उत्तराखंड की नव्या पांडे महाराष्ट्र के बालकृष्ण शेट्टी एवं कोच के रूप में हरियाणा के अमरजीत लोहान ने एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र प्राप्त किए है रोहिणी कलम ने बताया कि ओलंपिक की वर्दी पहनना सिर्फ़ देश का प्रतिनिधित्व करने के बारे में नहीं है – यह वर्षों की कड़ी मेहनत, दृढ़ता, समर्पण और खेल के प्रति अटूट प्रेम का परिणाम है। हर खिलाड़ी को यह विशेषाधिकार नहीं मिलता है, और मैं इसे बहुत गर्व और कृतज्ञता के साथ पहनती हूँ। यह उस यात्रा के लिए है जिसने मुझे यहाँ तक पहुँचाया और

इस सपने को पूरा करने वाले हर एथलीट के लिए है मैं अपने गुरु विजेंद्र खरसोदिया जी ,अपने माता-पिता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी जी एवं महासचिव अमित अरोड़ा जी एवं संस्था के समस्त पदाधिकारी का धन्यवाद प्रकट करना चाहती हूं कि आज उनकी मेहनत से मुझे यह उपाधि प्राप्त हुई है रोहिणी कलम की उपलब्धि पर उपलब्धि पर मध्यप्रदेश जु -जित्सु संघ के मुख्य संरक्षक महेंद्र सोलंकी सांसद देवास संसदीय क्षेत्र, गोपाल इंजीनियर विधायक आष्टा ,सोनू गुणवान ,दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संचालक परवेज अली एवं श्रीमती पायल अली, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह यूनिवर्सल मार्शल आर्ट एकेडमी आष्टा से योगिता साहू ,अरविंद गोविंद सोनी, वेदांत खरसौदिया एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं पलक गान आदि ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!