updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 18.12.2024 को थाना बिलकिसगंज में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हिनौती में मनोज वर्मा के खेत पर किसी व्यक्ति का शव खून से लतपथ पड़ा है, प्राप्त सूचना पर बिलकिसगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां पर देखा कि एक व्यक्ति का शव खेत की मेड़ पर पड़ा है जिसका किसी धारदार हथियार से गला काटा गया है तथा शरीर में जगह-जगह चोटे हैं। मृतक की पहचान रूप सिंह कर्म पिता फूलसिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम हिनौती थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर के रूप में हुई। उक्त घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम सीहोर व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिनसे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए बाद मौके पर एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट टीम, डॉग स्काड व फोटोग्राफर पहुँचे।

जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई की बाद पुलिस द्वारा मृतक के भाई अनूपसिंह कर्मा पिता फूलसिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम हिनौती थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर की सूचना पर मर्ग क्र. 37/24 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच मे लिया । बाद अज्ञात व्यक्तिय के विरूध्द अपराध क्रमांक 173/24 धारा 103(1) बीएनएस हत्या का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री गीतेश कुमार गर्ग तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के निर्देशन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की विवेचना व अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु तत्काल थाना बिलकिसगंज में

थाना प्रभारी थाना बिलकिसगंज उप निरीक्षक संदीप मीणा, उप निरीक्षक सलीम खान, सहायक उप निरीक्षक जगदीश धुर्वे, प्रधान आरक्षक 674 सुनील वर्मा,प्रआर. 644 योगेश जाटव, आरक्षक 528 तेजपाल सिंह, आर. 471 अजय बाखरिया, आर. 488 प्रमोद गढपाल, की टीम गठित की गई टीम द्वारा घटनास्थल ग्राम हिनौती व उसके आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक रूप सिंह कर्मा का गांव के ही ममता बाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी कारण मृतक रूपसिंह का ममता बाई के पति शिवनारायण से वाद विवाद भी हुआ था । शंका होने पर टीम द्वारा शिवनारायण की पता तलाश कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो शिव नारायण ने बताया कि मेरी शादी 2013 में ग्राम हिनौती की ममता बाई से हुई थी,

शादी के कुछ साल बाद मुझे पता चला कि मेरी पत्नि का ग्राम हिनौती के ही रूपसिंह कर्मा से प्रेम प्रसंग था जो अभी भी रूपसिंह से मिलती-जुलती है, तो मैंने अपनी पत्नी को रूपसिंह से मिलने जुलने से मना कर दिया तो वह मान गई किंतु फिर भी रूपसिंह मेरी गैर मौजूदगी में मेरे घर के आसपास आता जाता रहता था । जब इस संबंध में पूर्व में भी मृतक और आरोपी शिवनारायण का विवाद हुआ था ,इसके बाद भी मृतक रूप सिंह मेरे घर के आसपास चक्कर लगाता रहता था । जिसके बारे में मैंने अपने साले धर्मेंद्र को बताया तो हम दोनों ने मेरे अण्डे के ठेले पर रूपसिंह कर्मा की हत्या करने की योजना बनाई। और मैंने सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल देखकर सिखा की हत्या कैसे करते है, पुलिस कैसे पकडती है।

दिनांक 18.12.2024 की रात 11:00 मैं अपनी CT 100 मोटर साइकिल बिना नंबर की से घर से तलवार लेकर निकाला योजना के मुताबिक धर्मेंद्र मुझे रातीबड़ में मिल गया हम दोनों रूपसिंह जिस खेत में काम करता है उस खेत के पास पहुंचे मोटर साइकिल कुछ दूरी पर खड़ी करके हम चुपके से रूपसिंह के काम करने वाले खेत के पास पहुंचे तो हमने देखा कि रूपसिंह अभी जगा हुआ है और इधर-उधर घूम रहा है तो हम दोनों उसके सोने का इंतजार करने लगे जैसे ही रूपसिंह सोने के लिए अपने खाट के पास गया तो कुछ समय इंतजार करने के बाद हम उसके खाट के पास पहुंचे और तलवार से उसके सिर पर वार किया तो तलवार की मामूली चोट उसके सिर पर लगी जिससे रूपसिंह उठ गया, मैं धर्मेंद्र के साथ मिलकर उसको पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया धर्मेंद्र ने जैसे ही जमीन पर उसको पकड़ा तो मैंने तलवार से ताकत से उसका गला काट दिया और उसके शरीर पर तलवार से कई जगह वार किया। जब हमें लगा कि रूप सिंह अब मर जाएगा तो हम उसको वहीं पर छोड़कर अपनी मोटर साइकिल से भाग गए।

मेरे साले धर्मेंद्र ने मुझे मेरे घर पर छोड़कर चला गया ,और नॉर्मल अपनी लाइफ शुरू कर दी ताकि किसी को शक ना हो पुलिस द्वारा दोनो आरोपी 01. शिव नारायण अंगोरिया पिता कैलाश अंगोरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम सोहनखेडा थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर हाल रातीबड भोपाल 02. धर्मेन्द्र बकोरिया पिता देवकरण बकोरिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम हिनौती थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर हाल नाथू बरखेडा थाना रातीबड जिला भोपाल को किया गिरफ्तार कर लिया गया है। सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी थाना बिलकिसगंज उनि. संदीप मीणा, उनि. सलीम खान, सउनि जगदीश धुर्वे, प्रआर. 674 सुनील वर्मा, प्रआर. 644 योगेश जाटव, आर. 528 तेजपाल सिंह, आर. 471 अजय बाखरिया, आर. 488 प्रमोद गढपाल, आर. 100 आनन्द मीणा, आर. 34 गजेन्द्र वर्मा, आर. 45 अंकित वर्मा, चालक आर. 14 संतोष वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!