updatenews247.comधंनजय जाट आष्टा 7746898041- छात्रों ने सीखे नए आयाम पी एम श्री शासकीय माध्यमिक विद्यालय खामखेड़ा जत्रा के विद्यार्थियों ने राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज आष्टा का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने आईटीआई लैब व कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया और उनके कामकाज के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए एक सीखने का अनूठा अवसर था। उन्होंने देखा कि कैसे थ्योरी को प्रैक्टिकल रूप में लागू किया जाता है।
इस भ्रमण से छात्रों के ज्ञान में वृद्धि हुई है और उनके करियर के विकल्पों के बारे में भी उन्हें जानकारी मिली है। विद्यार्थियों के अनुभव यह भ्रमण उनके लिए बहुत उपयोगी रहा, बहुत कुछ नया सीखा है। महाविद्यालय संचालक ने कहा कि इस तरह के भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पीएम श्री विद्यालय खामखेड़ा जत्रा से प्राचार्य शिव शंकर तिवारी, राजेश शर्मा, अन्नपूर्णा मालवीय और अनमोल परमार द्वारा विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज व राजश्री प्राइवेट आईटीआई आष्टा में करवाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, रामवती मेवाड़ा, राहुल सेन, प्रहलाद मेवाड़ा, पुष्प मेवाड़ा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, पूजा परमार, अखिलेश सक्सेना, पूजा मेवाड़ा, माया मेवाड़ा, ममता तिवारी, कविता भूतिया, रंजना परमार, हिमांशी झवर, मनोहरलाल, विनोद मीणा, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, रीना यादव व शिवराम परमार उपस्थित रहे।
updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- कक्षा एक से 8 तक के निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिये 23 दिसम्बर से 23 जनवरी तक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने मान्यता आवेदन की प्रक्रिया को सरलीकृत एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आरटीई एमपी मोबाइल ऐप तैयार किया है। इसके माध्यम से अशासकीय स्कूल स्वयं अपने मोबाइल के द्वारा आवश्यक जानकारी दर्ज कर जरूरी फोटाग्राफ तथा दस्तावेज अपलोड करते हुये मान्यता के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेगे। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी जिला कलेक्टर्स और मैदानी अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि वे इस सबंध में अपने जिले के
सभी निजी विद्यालयों को अवगत कराते हुए नवीन मान्यता अथवा पूर्व मान्यता के नवीनीकरण के लिये निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण कराये। जिन स्कूलों की मान्यता अवधि मार्च 2025 में पूर्ण हो रही है ऐसे स्कूल समय-सीमा में मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन करेंगे। साथ ही यदि कोई स्कूल कक्षा में वृद्धि करना चाहता है तो वह भी नवीनीकरण के लिये आवेदन कर सकता है। मान्यता नवीनीकरण के लिये जो अशासकीय स्कूलों समय सीमा में आवेदन नही करते है तो वह आगामी सत्र में स्कूल संचालन के लिए पात्र नही होंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी विस्तृत निर्देश एमपी एज्युकेशन पोर्टwww.educationportal.mp.gov.in तथा आरटीई पोर्टल www.rteportal.mp.gov.in पर भी देखे जा सकते हैं।