updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- क्रिसमस की तैयारी: पुष्प विद्यालय प्रांगण, आष्टा में खुशियाँ और रंग का माहौल। क्रिसमस का पर्व एक ऐसे अवसर के रूप में मनाया जाता है, जो प्रेम, भाईचारे और शांति का संदेश फैलाता है। हर साल की तरह इस साल भी “पुष्प विद्यालय प्रांगण आष्टा“ में क्रिसमस के मौके पर विद्यालय प्रांगण की सजावट को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मेल्विन सीजे छात्र-छात्राएँ, शिक्षक और कर्मचारी मिलकर इस दिन को खास बनाने के लिए प्रांगण को सजाने में जुटे हुए हैं।
विद्यालय प्रांगण में सबसे प्रमुख आकर्षण बनकर उभरता है क्रिसमस ट्री। इस साल भी छात्रों ने मिलकर एक बड़े क्रिसमस ट्री को सजाया है। रंग-बिरंगे, चमचमाते सितारों, रिबन और सुंदर सजावट से यह ट्री प्रांगण में विशेष चमक ला रहा है। इस पर रखे गए उपहार और टॉप पर रखा चमचमाता सितारा वातावरण को और भी आनंदित कर रहे हैं। विद्यालय प्रांगण में ईसा मसीह के जन्म का दृश्य और क्रिसमस से जुड़े अन्य प्रतीक जैसे सांता क्लॉज़, उपहार, और हंसते हुए बर्फीले परिदृश्य की मूर्तियाँ भी लगाई जा रही हैं। इन मूर्तियों के साथ बच्चे और शिक्षक इस त्योहार के धार्मिक और सांस्कृतिक पहलुओं को समझने के लिए विचार-विमर्श करते हैं।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 15/12/2024 को सूचनाकर्ता ने थाना अहमदपुर में आकर रिपोर्ट किया की मैं ग्राम बासिया थाना अहमदपुर में रहता हूँ। दिनांक 14/12/2024 की रात्री में मेरी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर में अपराध कर अनुसंधान में लिया गया। गौरतलब सम्पूर्ण प्रदेश में पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के दृष्टिगत नाबालिक की दस्तियाब के निर्देश सभी इकाइयों को दिए गए है। इसी अनुक्रम में प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग निर्देशन एवं
अनु.वि.अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेत्रत्व में तत्काल बालिका की तलाश हेतु अहमदपुर पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम थाना प्रभारी अहमदपुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करते सीटीव्ही कैमरो की मदद, तकनीकी सहायता मुखबिर तंत्र की सहायता से बालिका को आज दिनांक 20/12/2024 को चिड़ी खो नरसिंहगढ जिला राजगढ से सकुशल दस्तयाब कर परिवार को सुपुर्द किया। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि पर्वत सिह मीणा, प्रआर 597 राजेश मालवीय, आरक्षक 694 वीरेन्द्र सिह, मआर 251 प्रीति अग्रवाल कि सराहनीय काम रहा है।