updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारतीय जनता पार्टी सीहोर के जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल को 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं 26 दिसम्बर को साहिबजादों की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाता है। दोनों कार्यक्रमो का जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल को जिला प्रभारी एवं भूपेंद्रसिंह सिसोदिया व ओम पटेल को सह प्रभारी नियुक्त किया है। जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की सीहोर जिले के सभी 24 मंडलो में 25 एवं 26 दिसम्बर को उक्त दोनों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की भाजपा इन दोनों सुशासन एवं वीर बाल दिवस पर जिले से लेकर मंडल ओर बूथ स्तर तक प्रदेश नेतृत्व द्वारा दीये कार्यक्रमो का आयोजन करेगी।
*मेंष:-* आज आपका दिन अच्छा होगा। संपत्ति से आपको लाभ मिलेगा। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। मान-सम्मान मिल सकता है। बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण करें। मित्रों के साथ खान-पान हो सकता है।
उपाय:-11 काली मिर्च भैरव मंदिर में अर्पण करें
*वृष:-* आज दोस्तों से विवाद हो सकता है। आज के दिन किसी क्षेत्र में निवेश ना करें। आर्थिक नुकसान हो सकता है। परिवार में तनाव का माहौल रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं।
उपाय:-जायफल भगवान शिव जी को अर्पण करें
*मिथुन:-* आज आपके वरिष्ठ आपके और आपके कार्यस्थल के पूर्ण समर्थन करेंगे और आपकी नई पहल में आपकी सहायता करेंगे।आपके बुजुर्ग आप का सहायक होंगे और परिवार के मोर्चे पर कोई गलतफहमी करेंगे। अपने स्वास्थ्य से सावधानी बरतें।
*उपाय:-पान के तीन बीड़े श्रीगणेश मंदिर मे अर्पण करे*
*कर्क:-* आज दाम्पत्य में खुशहाली बनी रहेगी। रुके हुए काम की दोबारा शुरूआत में समय थोड़ा वक्त लग सकता है। परिवार के प्रति सकारात्मक सोच रखें। पुराना रोग उभरने से कुछ परेशानी आ सकती है।
उपाय:-तिल के तेल का दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाये
*सिंह:-* आज मेहमानों के आने से रोनक रहेगी। मधुर व्यवहार से सबका दिल जीत लेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। फालतू कामों में समय बर्बाद न करें। किसी के आगे जरूरत के मुताबिक ही मांग रखें तो, अच्छा है अन्यथा पश्चाताप हाथ लगेगा।
उपाय:-श्री गणेश को सिंदूर अर्पण करें
*कन्या:-* आज स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ और प्रोफेशन के मोर्चे पर तनाव मिल सकता है, लेकिन आगे परिस्थतियां सामान्य बन जाएंगी। वैसे अस्वस्थता का दूसरे मोर्चे पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। थकान या सुस्ती मन को पीड़ा देगी।
उपाय:-आंकड़े की लकड़ी अपने पॉकेट में रखें
*तुला:-* आज राजनैतिक प्रभुत्व और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप स्वार्थी लोगों से दूर रहें। विरोधी वर्ग पराजित होंगे। विद्यार्थियों को और अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें।
उपाय:-शिवजी पर अर्पण की गई बेलपत्र अपने पॉकेट में रखें
*वृश्चिक:-* आज नए विचारों से काम करने के कारण आपका व्यवसाय बहुत ही अच्छा रहेगा। अपने अधिकारियों को अपना उत्साह दिखाने की कोशिश करें। कुछ को इसका प्रतिफल पदोन्नति के रूप में भी मिल सकता है। ये अपनी कार्य क्षमता दिखाने का सबसे अच्छा मौका है।
उपाय:-सूर्य देव को लाल पुष्प अर्पण करें
*धनु:-* आज सुख-सुविधाओं के संसाधनों में वृद्धि होगी. व्यापार में अच्छा लाभ व नौकरी में तरक्की के साथ स्थानांतरण के योग हैं. आध्यात्म व धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेंगी।धार्मिक क्षेत्र में नवीन जबाबदारी मिल सकती है।
उपाय:-गौ माता को लाल चंदन लगाये
*मकर:-* आज आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी वाणी में कड़वाहट ना आए और उसके कारण किसी को परेशानी ना हो। आपके कुटुंब में किसी प्रकार का विवाद होने की पूरी संभावना बन रही है। आपका विवाद ससुराल पक्ष से भी हो सकता है इसलिए धैर्य से काम लें ताकि इस स्थिति को टाला जा सके।
उपाय:-पंचमेवा 9 साल से छोटी कन्या को खिलाएं
*कुम्भ:-* आज आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। धन लाभ होगा। दोस्तों का सहयोग मिल सकता है। आज आपकी जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेगा। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। पिता का स्वास्थ्य ठीक उपाय
उपाय:-हरि सब्जियां मंदिर में दें
*मीन:-* आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। सभी रूके हुए काम पूरे होने के चांस हैं। नयी योजनाएं आमदनी का अच्छा जरिया साबित होंगी। बेहतर होगा आज किसी अनुभवी व्यक्ति से बात करते समय शब्दों को चयन अच्छे से करें।
*उपाय:-ब्राह्मण अन्नदान करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*