updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– दिनांक 15/12/2024 दिन रविवार को श्री राजपूत क्षत्रीय संघ की बैठक छात्रावास आष्टा में संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के श्री अनार सिंह चौहान श्री गोपाल सिंह लुवाणा, श्री ठाकुर सिंह जी मकवाना, श्री चंद्रपाल सिंह दरबार, श्री सुरेंद्र सिंह जी सोनगरा श्री पोप सिंह जी जादौन, श्री धर्मेंद्र सिंह जी चौहान, सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिला ओर प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें ठा सा चंदर सिंह झाला जी गवाखेड़ा को जिलाध्यक्ष सीहोर पद पर नियुक्त किया गया ठा सा संजय सिंह दरबार झालकी को
प्रदेश महामंत्री कु धीरज सिंह झाला पारोलिया को प्रदेश उपाध्यक्ष कु हरेंद्र सिंह सिसोदिया किल्लौद को प्रदेश सह संगठन मंत्री ठा सा मेहरबान सिंह लोहाणा रोलखेड़ी को जिला संरक्षक ठा सा पूरण सिंह सिसोदिया बापचा बरामद को जिला संरक्षक ठा सा कोक सिंह परिहार भवरी को जिला संरक्षक ठा सा कुमैर सिंह भाटी छापर को जिला संरक्षक , श्री चंदर सिंह जी भाटी छापर जिला संरक्षक,ठा सा चंदर सिंह परिहार छायण को जिला उपाध्यक्ष कु विरेन्द्र सिंह भाटी बामुलिया भाटी को जिला उपाध्यक्ष कु नरेंद्र सिंह झाला बापचा को जिला सह सचिव कु गजराज सिंह झाला ( अध्यापक ) गवाखेड़ा को जिला मंत्री ठा सा डॉ शोभाल सिंह झाला गवाखेड़ा को जिला सचिव कु अर्जुन सिंह भाटी लाखुखेड़ी को जिला
सचिव कु महेंद्र सिंह जी लसुड़िया विजय सिंह को जिला सह सचिव इन सभी पदाधिकारियों को निम्न पदों पर मनोनीत किया इस अवसर पर श्री राजपूत क्षत्रिय संघ के जिला अध्यक्ष बबलू सिंह जी मकवाना, श्री कमलेश सिंह जी सोलंकी श्री गजेंद्र सिंह जी हॉटपिपलिया, आदि देवास जिला टीम उपस्थिति रही सभी का भव्य स्वागत किया गया, साथ ही सभी सामाजिक वक्ताओं ने अपने मूल गोत्र राजवंश का उल्लेख करने और अपने सामाजिक परंपराओं का निर्वहन करने बदवाजी सम्मेलन को लेकर चर्चाएं की सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ श्री राजपूत क्षत्रिय संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी मुरावर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासन के निर्देशानुसार 19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने 19 से 24 दिसम्बर तक विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर सभी आमजनों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सीहोर जिले भैरूंदा तहसील के ग्राम खरसानिया निवासी श्री राहुल जाट के दादाजी का मृत्यु प्रमाण पत्र कुछ ही समय में बन गया।
श्री राहुल जाट कहते हैं कि सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन द्वारा आमजन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। राहुल कहते हैं कि हम जैसे आमजन को अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए अब बार-बार कार्यालयों के चक्कर नही पड़ते बल्कि आवेदन जमा करने के कुछ ही समय पश्चात प्रकरणों को निराकरण दिया जाता है। सरकार द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। श्री राहुल ने सुशासन सप्ताह के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा विभागीय उपयोग के लिए चार पहिया वाहन के लिए पंजीकृत एजेंसियों से 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक मोहरबंद निविदा आमंत्रित की गई हैं। निविदा 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक विभाग के सहायक संचालक कार्यालय में स्वीकार की जायेंगी। निविदा की शर्ते व निविदा फार्म कार्यालयीन समय 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 110 से प्राप्त किए जा सकते हैं।