updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए ऐसे कृषक जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं, उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।

म.प्र.विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार अब निम्न दाब (एलटी) पोल से उपभोक्ताओं द्वारा स्थापित होने वाली सर्विस लाइन में सुरक्षा नियमों की जॉच कर 5 रूपए मात्र में ग्रामीण क्षेत्र में नवीन स्थाई कृषि कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। सरल संयोजन पोर्टल में उपभोक्ता का नवीन कनेक्शन का फार्म भरने की कार्यवाही भी कंपनी के मैदानी अमले द्वारा नियमानुसार की जाएगी। सुरक्षा निधि 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के प्रथम बिल में जोड़ी जाएगी।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वच्छता, बेस्ट डेकोरेशन एंड टॉप कलेक्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आज संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा सातवीं से अनंत अजनोदिया, जीत कुशवाह, लोकेंद्र जायसवाल, प्रतीक उज्जैनिया, विजेंद्र परमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा आठवीं से गणेश सेन व प्रांजल सोनी एवं कक्षा छठवीं के कार्तिक मितवाल व रणवीर मितवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं कक्षा छठवीं के कार्तिक मालवीय, राघवेंद्र परमार, ऋषि कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एवं कक्षा आठवीं के यश चोपरा, यजन चोपरा, अरशान खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा दसवीं की छात्रा खुशी परमार, साक्षी जैन, अंजलि गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा दसवीं से सक्षम, अक्षत सेन, राज कुशवाहा, ऊमर, मोहित सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ कक्षा 12वीं से कन्हा वर्मा, सहज वर्मा, हिमांशु परमार, ऋषभ वर्मा, निलाक्षी, संध्या परमार, सृष्टि अजनोदिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी के साथ कक्षा 9वी से मानव वर्मा, ऋषिराज ठाकुर, प्रीत जाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल मेले स्वच्छता, बेस्ट डेकोरेशन एंड टॉप कलेक्शन में प्रथम, द्वितीय एवं

तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने बच्चो की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!