updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संपत्ति संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता तथा त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के

मार्गदर्शन थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव की टीम द्वारा थाना आष्टा में दर्ज अपराध क्रमांक 683/24 धारा में चोरी गये टायर व डीजल को बरामद कर 02 चोरो पकडने में आष्टा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। घटना का विवरण- दिनांक 02.12.2024 को फरियादी जितेन्द्र धारीवाल द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया की वह गल्ला मंडी मे अपनी दुकान विनायक ट्रेडर्स के सामने अपना ट्रक खडा करके गया था सुबह देखा तो ट्रक के 02 टायर .02 स्टेपनी नही थे व डीजल टेंक भी खाली था ।कोई अज्ञात चोर मेरा उकत सामान चोरी कर ले गया ।रिपोर्ट पर थाना आष्टा में

अपराध. क्रमांक 683/2024 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में मुखबिरी और तकनीकी साधनो के माध्यम से उक्त चोरों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपीः-1.जोगेन्द्र पिता देवसिंह 25 साल नि.कउटिया नाला थाना सि.गंज। 2.दिनेश पिता माखनसिंह 26 साल नि. कउटिया नाला सिं.गंज। बरामद संपत्तिः- 02 टायर, 02 स्टेपनी,50 लीटर डीजल कीमती करीब-70 हजार रूपये। महत्वपूर्ण भूमिका-1. निरी. रविन्द्र यादव थाना प्रभारी आष्टा, सउनि. अनिल धाकड,प्रआर. पवन वाडिया, आर. शिवराज, आर. शुभम, आर.विनोद ,आर. विनोद, आर.प्रवीण आदि।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा अनुभाग में सुगम यातायात, अवैध अतिक्रमण हटवाने एवं सब्जी मंडी के विस्थापन को लेकर अनुभागीय अधिकारियों की बैठक हुई, कई मुख्य पहलुओं पर हुई चर्चा, कन्नोद रोड, पार्वती पुल व सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटवाया जावेगा। आज दिनांक 18.12.2024 को आष्टा शहर सहित आष्टा अनुभाग में अतिक्रमण हटाने एवं यातायात को सुगम बनाने हेतु आष्टा एसडीएम व एसडीओपी आष्टा द्वारा तहसील कार्यालय में संबंधित अधिकारियों सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका सीएमओ, तहसीलदार आष्टा व पटवारी आष्टा के साथ बैठक ली गई।

जिसमें आष्टा शहर सहित आष्टा तहसील में अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई । • जिसमें आष्टा शहर के सब्जी मंडी में अतिक्रमण को लेकर सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष के साथ बातचीत कर मंडी हेतु आवंटित स्थान पर ही सब्जी मंडी लगाने हेतु सहमति बनी एवं रोड पर अवैध रूप से मंडी लगाने पर पहले 3 दिन समझाइस दी जावेगी एवं नही मानने पर सोमवार से चालानी कार्यवाही किया जाना तय किया गया। • पार्वती पुल , पुराना बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र में आवश्यक एकांकी मार्ग, नो पार्किंग आदि के साइन बोर्ड लगाये जावेगे एवं अतिक्रमण हटाने हेतु तीन दिवस तक समझाइश के बाद चालानी कार्यवाही करना तय किया गया ।

• भोपाल नाके से लेकर पूरे कन्नौद रोड पर अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले नगर पालिका द्वारा चूने की लाइन डालकर तीन दिवस तक मुनादी कराई जाएगी इसके बाद ना मानने वालों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जावेगी। • हाईवे के किनारे ढाबों पर संबंधित विभागों की टीम तथा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जावेगी ।
• जावर जोड़ के आसपास अतिक्रमण को हटाने हेतु पहले समझाईश दी जाएगी उसके उपरांत नही मानने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। उक्त बैठक में एसडीएम आष्टा श्रीमती स्वाति मिश्रा , एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर, सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार आष्टा, सीएमओ नगर पालिका आष्टा, आष्टा कस्बे के पटवारी, सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!