updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए कल्याण के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना भी उन्हीं योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर पात्र हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए सहायता राशि दी जाती है। अपने सिर पर एक पक्की छत होना हर व्यक्ति का सपना होता है। स्वयं का पक्का मकान, जहां वह अपने परिजनों के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत करे। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए पूरी जिन्दगी भर की पूंजी लगाने पर भी पक्का मकान बनाना संभव नहीं हो पाता। सीहोर के ग्राम अलादाखेड़ी निवासी श्री विष्णु मालवीय ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका अपना पक्का मकान होगा।
श्री विष्णु मालवीय कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके पक्के घर के सपने को साकार किया है। अब वह अपने परिवार के साथ बिना किसी परेशानी के प्रधानमंत्री आवास में रह रहे हैं। श्री विष्णु मालवीय ने बताया कि कच्चे घर में बारिश के मौसम में रहने में बहुत परेशानी होती थी। छत से पानी टपकने के साथ ही सांप, बिच्छू आदि जहरीले जीवों का घर में घुस जाने का डर हमेशा बना रहता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमें इन सब चिंताओं से मुक्त कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति मिली और कुछ महीनों बाद घर बनकर तैयार हो गया। श्री विष्णु कहते है कि मुझे पक्के घर का मालिक बनने पर गर्व होता है। श्री विष्णु मालवीय ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया हैं।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता तथा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा के नेतृत्व में थाना पार्वती के अप क्र 467/24 धारा 64, 332(b) बीएनएस में आरोपी को 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यवाही- दिनांक 16.12.24 को पीड़िता ने
थाना पार्वती उपस्थित होकर शिकायत कि जब वह घर में सो रही थी तो आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ गलत काम किया था, आवाज सुनकर पीड़िता के परिजन आए तो उन्हें देखकर आरोपी भाग गया था। पीड़िता के बताएं अनुसार आरोपी रामदयाल मालवीय पिता गुड्डू मालवीय उम्र 22 वर्ष निवासी खामखेड़ा को त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पार्वती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सराहनीय कार्यवाही- उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चिन्मय मिश्रा, चौकी मैना प्रभारी उपनिरीक्षक हरिनारायण वर्मा, आरक्षक 200 राहुल वर्मा, सैनिक 398 सुनील वर्मा एवं समस्त स्टाफ थाना पार्वती का सराहनीय योगदान रहा।
updatenews247.comधनंजय जाट सीहोर 7746898041- SDM एंव जनपद CEO जनकल्याण अभियान की नियमित करें मॉनिटरिंग- कलेक्टर श्री सिंह। सीएम हेल्पलाइन के संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने व वनाधिकार पट्टों के फौती नामांतरण की कार्यवाही 31 दिसंबर तक पूरी करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, जनकल्याण अभियान के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें, सभी एसडीएम एंव जनपद सीईओ जनकल्याण अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करें – कलेक्टर श्री सिंह। समय-सीमा पत्रकों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने तथा लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा करते हुए आमजन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत फोर्स क्लोज नही की जाए। टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में एक साल पूर्ण होने पर प्रदेश के साथ ही जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिलेभर में लगाए जाने वाले शिविरों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति तथा समय पर शिविरों का लगाया जाना सुनिश्चित करने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिविरों की सूचना देने के सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अनुभागों में, जनपदों में गठित किए गए सर्वे दल यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम जनपद सीईओ हर दिन इस अभियान की समीक्षा और मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ ही राजस्व महाभियान 3.0 के तहत जिले में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित नगरीय निकायों एवं जनपदों को निर्देश दिए कि संबल 2.0 योजना के तहत तथा मुख्यमंत्री भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के तहत सभी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, जिला पंचायत प्रभारी सीईओ एवं संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिहं राजावत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
वनाधिकार पट्टा धारक की मृत्यु उपरांत फौती नामांतरण- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने निर्देश दिए कि वनग्रामों के राजस्व ग्रामों में परिवर्तन तथा वन व्यवस्थापन के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत वनग्रामों की ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर फौती नामांतरण के आवेदन लिए जाएं तथा फौती नामांतरण की कार्यवाही 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वन ग्रामों में प्रचार प्रसार कर एैसे सभी वनाधिकार पट्टाधारकों के उत्तराधिकारियों से आवेदन पत्र लिए जाएं, जिनके पट्टाधारक माता-पिता की मृत्यु हो गई है और उनका फौती नामांतरण किया जाना है।
राजस्व महाभियान 3.0 की समीक्षा- कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल बैठक के दौरान राजस्व महाअभियान 3.0 में राजस्व न्यायालयों में नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को राजस्व न्यायालयों में दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सैच्युरेशन, आधार का आरओआर से लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री और स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत जिले में नामांतरण के 1097, बंटवारा के 122, अभिलेख दुरुस्ती के 39, सीमांकन के 96, नक्शा तरमीम के 31565, खसरे से आधार लिंक के 50440 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण की कार्यवाही में तेजी लाएं- बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने नेशनल हाईवे तथा रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण की समीक्षा के दौरान शेष भूस्वामियों को शीघ्र मुआवजा वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बुधनी अनुभाग के अंतर्गत नेशनल हाईवे के लिए अधिकृत भूमि का मुआवजा वितरण की कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न कार्यालयों, शासकीय भवनों तथा परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिए। ताकि आगे की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जा सके।
धरती आबा अभियान के संबंध में निर्देश- कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में सभी जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभागों को निर्देश दिए कि जिले के सभी 80 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों के निवासियों को पात्रतानुसार केंद्र तथा राज्य शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पात्र जनजातीय परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने और उनके गांवों में सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन ग्रामों के हितग्राहियों को पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मतृवंदना योजना, कुपोषण से सुपोषण, लखपति दीदी, रोजगार सृजन कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड, जलजीवन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
रोजगार-स्वरोजगार- बैठक में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी रोजगार मूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभागों को निर्देश दिए कि अपने विभागीय लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें तथा जिले के अधिक से अधिक हितग्राहियों के रोजगार-स्वरोजगार के प्रकरण तैयार कर बैंक को प्रेषित कर स्वीकृत एवं ऋण राशि का वितरण कराएं। बैठक में जानकारी दी गई कि एनआरएलएम द्वारा 2186 स्व-सहायता समूहों को 58 करोड़ 05 लाख रूपये की राशि का बैक लिंकेज कराया गया। जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा स्वरोजगार योजना, समूह ऋण योजन, समूह बैंक लिंकेज तथा पीएम स्वनिधी के 17156 प्रकरणों में 28 करोड़ 96 लाख 89 हजार रूपये की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 39 प्रकरणों में 02 करोड़ 26 लाख रूपये की राशि वितरित की गई। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना तथा टंट्यामामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 25 हितग्राहियों को 29 लाख 41 हजार रूपये वितरित की गई।
इसी प्रकार जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 130 हितग्राहियो को 609.70 लाख रूपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 14 हितग्राहियों को 26 लाख 32 हजार रूपये की मार्जिन मनी दी गई। पशुपालन विभाग के अंतर्गत 03 हजार पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए। अन्य विभाग- बैठक में जानकारी दी गई कि संबंल योजना के अंतर्गत प्राप्त 24426 आवेदनों में 20862 आवेदकों का पंजीयन जारी कर दिया गया है। पशुपालन विभाग द्वारा 45640 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया जा चुका है। जिले में 01 लाख 53 हजार किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं।