updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारतीय जनता पार्टी द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी आठो मंडलो के अध्यक्षो के नामों की घोषणा के बाद स्वागत सम्मान का सिलसिला शुरू हुआ है। आष्टा नगर मंडल अध्यक्ष पद इस बार भाजपा का महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहा। आष्टा नगर अध्यक्ष पद पर नगर की जागरूक पार्षद श्रीमति अंजली विशाल चौरसिया की नियुक्ति की गई है। नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया की नियुक्ति पर वार्ड नंबर

18 के बुथ क्र 194 पर बूथ अध्यक्ष सुरेश परमार के निवास पर जिला मिडीया प्रभारी सुशील संचेती के नेतृत्व में भव्य स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर बूथ समिति के जुगल किशोर मालवीय, राधेश्याम अलेरिया, नीलीमा बैरागी, मनोहर बैरागी, प्रतिभा नागर, निर्मला कुशवाहा, संतोष विश्वकर्मा, अनिल धनगर, संध्या बजाज, प्रेमलता राठौर,ज्योति मालवीय,
निखिल गोस्वामी आदि कार्यकर्ताओं ने फूलमाला साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर नव नियुक्त अध्यक्ष को बधाई दे कर सम्मान किया गया।

updatenews247.comधनंजय जाट आष्टा 7746898041- जिला भारतीय जनता पार्टी में निर्धारित मापदंडों के आधार पर मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेकनारायण शेजवलकर के अनुमोदन एवं पर्यवेक्षक श्रीमती लता वानखेड़े की सहमति से आष्टा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर पार्षद अंजनी विशाल चैरसिया को निर्वाचित किया गया। श्रीमती चैरसिया के मंडल अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के

निज कार्यालय पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर पुष्प गुच्छ भेंटकर व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष श्रीमती चैरसिया एवं विशाल चैरसिया को संपूर्ण नगर की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वागत करने वालों में नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, अरशद अली, कालू भट्ट, तारा कटारिया, रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती, सुभाष नामदेव, बाबूलाल मालवीय आदि शामिल थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय अदालत परिसर में लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें नगरपालिका द्वारा कैंप लगाकर नगर के बकायादारों को पूर्व में नोटिस देकर निकाय की जलकर, संपत्ति कर, समेकितकर आदि की बकाया राशि वसूली गई। कैंप का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना की उपस्थिति में किया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा लोक अदालत में निकाय की बकाया जलकर, संपत्तिकर जमा करने आए बकायादारों से आग्रह करते हुए कहा कि निकाय की बकाया राशि समय रहते जमा करावें, क्योंकि आपके द्वारा जमा की जाने वाली करों की राशि से ही नगर का विकास होता है,

वहीं मूलभूत आवश्यकओं व सुविधाओं को उपलब्ध भी निकाय आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से ही कराती है। आप सभी प्रत्येक माह अपने नलकर एवं संपत्तिकर की राशि जमा करावें, ताकि आपके ऊपर भी भार न हो और आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से नगरपालिका और अधिक तेजी से नगर का विकास कर सकें। नगरपालिका द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के निर्देशन में एक सप्ताह पूर्व से अपने राजस्व अमले सहित नपा के अन्य कर्मचारियों को लोक अदालत की तैयारियां की जा रही थी। सीएमओ श्री सक्सेना द्वारा वार्डवार 5 सदस्यी टीम गठित की गई जिसमें एक-एक दल प्रभारी व गठित टीम से सुचारू रूप से काम कराने के लिए एक-एक नोडल नियुक्त किया गया।

सीएमओ श्री सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के माध्यम से नगर के बकायादारों से संपत्तिकर, जलकर, समेकितकर की लगभग 13 लाख 4 हजार रूपये की बकाया राशि वसूली गई है। सीएमओ राजेश सक्सेना ने राजस्व अमले की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार निकाय को मजबूत करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते रहे, ताकि आप सभी के सहयोग से हम अपनी निकाय को प्रदेश में टाॅप-10 निकायों में सर्वश्रेष्ठ निकाय बना सकें। इस अवसर पर पार्षद शेख रईस, राजस्व प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, दलप्रभारीगण गबू सोनी, कमरूद्दीन, जगदीश वर्मा, नारायणसिंह सोलंकी, अरूण श्रीवास्तव, मोहम्मद इसरार, पार्वती शर्मा, संजय शर्मा, नीलू ठाकुर, नरेन्द्र मालवीय, प्रियांक शर्मा सहित अन्य नपा कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जेके ग्रुप के तत्वावधान स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित एपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में लश्कर इलेवन एवं लाला राईडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसके मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा थे, वहीं प्रतियोगिता के अध्यक्ष पार्षद जाहिद गुड्डू, पार्षद डाॅ. सलीम खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रारंभ में टूर्नामेंट कमिश्नर नवाब बैरी द्वारा अतिथिगणों का पुष्पमाला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया। मुकाबले में लाला राईडर्स के खिलाड़ियों ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर मुकाबला अपने नाम किया। दीपक पाटीदार मेन आॅफ द मैच चुने गए।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि विजेता टीम को बधाई शुभकामनाएं, वहीं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को आज हुई हार से सीखकर आगे लिए अपने खेल को सुधारकर जीत दर्ज करने का प्रयास करते रहना है। खेल कोई भी हो प्रत्येक खेल दो गुटों के मध्य खेला जाता है जिसमें एक गुट को जीत प्राप्त होती है। खेल हमेशा आपसी भाईचारे व खेल भावना से खेलना चाहिए। आज विजेता टीम के खिलाड़ी खुश है, भविष्य में उपविजेता टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर कुशलपाल लाला, उस्मान चाचा, सुशील पांचाल, गगन तिवारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण व दर्शकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!