update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– दिनांक- 13/12/2024 को जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में बी.पी.एम.यू. बैठक श्री तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) की अध्यक्षता में की गई |
बैठक के दौरान मिशन अंकुर टीम द्वारा पिछले माह में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कक्षा-2,3 के मासिक ट्रैकर रिपोर्ट के आधार पर बच्चों की सीख स्तर की समीक्षा एवं उनके स्तर को बढ़ाने हेतु गतिविधियों पर चर्चा, निर्धारित माड्यूल अनुसार 30 मिनट हिंदी एवं 30 मिनट गणित पर नियमित अभ्यास, एफ.एल.एन. शिक्षकों द्वारा टेलीकालर को दिए अकादमिक जबाब के आधार पर शिक्षकों के समझ की समीक्षा, मेंटरिंग डेटा की समीक्षा पर चर्चा करते हुए कक्षा- 2 के शिक्षकों के साथ निर्धारित एजेंडा अनुसार शैक्षिक संवाद योजना पर विस्तार से बातचीत की गई |

श्री तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) द्वारा एफ.एल.एन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु एफ.एल.एन. टास्क फ़ोर्स समिति के गठन एवं उद्देश्य के निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गई –
मुख्य उदेश्य-
सभी बच्चों को निर्धारित लक्ष्य तय समय सीमा में पहुचाने हेतु समय-समय पर शाला भ्रमण कर अकादमिक सहयोग प्रदान करना |
समिति के सदस्य- BRC, BAC, मिशन अंकुर टीम के सदस्य
समिति के कार्य- प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार स्कूल विज़िट के लिए चयनित जनशिक्षा केंद्र के किन्ही 2-2 स्कूल में विजिट कर पृथक-पृथक करना, स्पॉट आकलन करना, मासिक ट्रैकर शीट चेक करना, स्तर अनुसार शिक्षण कार्य में सहयोग करना ।

अंत में सभी बिन्दुओं का समेकन करते हुए सभी जनशिक्षकों को निर्देशित किया गया कि शैक्षिक संवाद एवं शाला अवलोकन के दौरान शिक्षकों को निर्धारित लक्ष्य तक सभी बच्चों को पहुचाने हेतु कड़ाई से निर्देशित करें |
आज की बैठक में मिशन अंकुर टीम से सभाजीत पटेल, अंकिता भुजबल एवं बी.आर.सी. आष्टा टीम से हरेंद्र सिंह (लेखापाल), मनोज विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), मनोहर विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), फूलचंद सांकले (बी.ए.सी.), देव जी मेवाड़ा (बी.ए.सी.), नारायण मेवाड़ा (बी.ए.सी.), राजेश कुमार, सुरेन्द्र मेवाडा, रवि मेवाड़ा एवं समस्त जन शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!