*मेंष:-* आज मन की इच्छाऍ पूरी होगी।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अचानक लाभ होगा। सुख के साधन में।बढ़ोतरी होंगी।मङ्गल कार्यो की योजना पर कार्य होगा।मशीनरी खरीदी के योग है।शीत तकलीफ़ दे सकती है।
*उपाय:-गायत्री मंत्र का जाप करे*
*वृष:-* आज आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा जिसके सहयोग से आप कुछ लाभ पा सकते है।
*उपाय:-अदरक घर की दक्षिण दिशा मे रखे*
*मिथुन:-* आज छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए सक्रिय होंगे। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं।कार्यो में समस्या हो सकती है।कंधों में पीड़ा हो सकती है।धन व वस्तु चोरी से दुःखी हो सकते है।
*उपाय:-चावल शिव जी पर अर्पण करे*
*कर्क:-* आज आपका बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे।मान प्रतिष्ठा से आप सम्पन्न होंगे।
*उपाय:-घी मंदिर मे दान करे*
*सिंह:-* आज आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं।परिवार के साथ समय व्यतीत हो सकता है।रुका धन मिलने की सम्भवना है।
*उपाय:-माता को देव दर्शन कराये*
*कन्या:-* आज कार्यक्षेत्र में आप काम में प्रगति देखेंगे। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।आय के नवीन साधन बन सकते है।नेत्रों की पीड़ा से सावधान रहें।
*उपाय:-किन्नर को वस्त्र दे*
*तुला:-* आज स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना आपको घातक सिद्ध होगा। कोई भी दवा लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज निवेश के लिये समय ठीक नही है अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें।
*उपाय:-गीता जी के प्रथम अध्याय का पाठ करे*
*वृश्चिक:-* आज मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आपको भूमि, रियल-इस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है।धन लाभ होगा।
*उपाय:-पांच सरसो के तेल के दीपक भैरव मंदिर मे लगाये*
*धनु:-* आज रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। यात्रा आपको प्रसन्नता देगी, आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं।लेनदेन में सावधानी रखें।
*उपाय:-पक्षियों को जल रखे*
*मकर:-* आज सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको बुरी तरह थकाएगी। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी।
*उपाय:-शमीपत्र शिव जी पर अर्पण करे*
*कुम्भ:-* आज सन्तानआपके मुताबिक नहीं चलेंगी, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराजगी सभी के लिए नुकसानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ मुश्किल बढ़ती है।अपना ध्यान सिर्फ काम पर रखे।
*उपाय:-आंकड़े के वृक्ष की पूजा करे*
*मीन:-* आज अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।धर्म आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी।समाज मे कोई बढ़ी जबाबदारी मिल सकती है।
*उपाय:- तीन गोमती चक्र अपने पॉकेट मे रखे*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*