updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर में कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सर्वप्रथम गौ माता की पूजन कर एवं गौ माता को गो ग्रास के रूप में हरी सब्जी सुदाना पशु आहार खिलाकर जन्मदिन मनाया मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा ने अपने निवास पर पुष्पमाला एवं साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र सुराणा, सोनू सुराणा, शैलेंद्र जैन, शुभम कुशवाहा,

महेश कुशवाहा, सिध्दांत जयसवाल, रवि कुशवाहा, विपिन सिंघी , नितिन सिंघी, पप्पू पार्वती इंजीनियरिंग निलेश जैन, सोनू सुराणा, उपस्थित रहे जन्मदिन के मौके पर मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओं के आहार हेतु महेश राठी (बाबा नमकीन) ने 1100/रूपए की दान स्वरूप राशि प्रदान कि एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही एवं श्री कुशवाहा को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के सीवन नदी के घाट पर गंगेश्वर महादेव, शनि मंदिर परिसर में जारी संगीतमय नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन महंत उद्वव दास महाराज ने श्री राम कथा का महत्व बताते हुए कहा कि कथा का श्रवण करने से पापों से मुक्ति प्राप्त होती है। कलियुग में श्रीराम कथा भगवान का रूप है, इसके सुनने मात्र से पापों का नाश होता है। कथा के स्मरण मात्र से ही मनुष्य का कल्याण हो जाता है। प्रत्येक मनुष्य को श्रीराम कथा का श्रवण करना चाहिए तथा धर्म की राह पर चलना चाहिए।

कथा के पहले दिन सुबह कलश यात्रा निकाली गई और बाद में श्रीराम कथा के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए महंत उद्वाव महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा हर युग में कल्याणकारी और पापों के तत्काल हरण करने वाली है। इसके श्रवण करने से हमारा कल्याण होता है, इसको नियमिति रूप से श्रवण करना चाहिए। महंत उद्वाव दास ने कहा कि मानव जीवन हमें हमारे पुण्य से मिला है, मनुष्य को इसका सदुपयोग करना चाहिए और राम नाम का जप करते हुए अपने लोक व परलोक को सुधारना चाहिए। कलियुग में मनुष्य का सबसे बड़ा सहारा राम नाम ही है।

प्रवचन के दौरान महाराज ने कहा कि हमें अपने दाम्पत्य जीवन में गंभीर होना चाहिए। पति-पत्नी, भाई-बहन, भाई-भाई का प्रेम, पिता-पुत्र, सास-बहु सभी को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। रामायण हमें मर्यादा सिखाती है। शहर के सीवन नदी के तट पर ऊंकार प्रसाद जायसवाल परिवार के तत्वाधान में समस्त सनातन प्रेमी भक्तजन के तत्वाधान में शहर के सीवन नदी के घाट पर गंगेश्वर महादेव, शनि मंदिर परिसर में जारी संगीतमय नौ दिवसीय श्रीराम कथा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक रहती है। इसका समापन 20 दिसंबर को किया जाएगा। भक्तजनों ने क्षेत्रवासियों से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का श्रवण करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!