updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं के खिलाफ 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया जाना है उसकी तैयारी को लेकर राष्ट्रीय सचिव आनंद चौधरी प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी जयश्री हरीकरण एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय कम्युनिटी हाल में आयोजित की प्रदेश महामंत्री जयश्री हरीकरण ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे लाडली बहन को ₹3000 प्रति माह किसानों का

गेहूं ₹3000 क्विंटल बेरोजगार युवाओं को रोजगार जैसे झूठे ख्वाब जनता को दिखाएं और अपनी सरकार बनाई प्रदेश में नई सरकार को बने हुए एक वर्ष हो गया लेकिन ना ही तो लाडली बहन को ₹3000 महिना मिल रहा है ना ही किसानों का गेहूं ₹3000 क्विंटल खरीदा गया इन सभी मुद्दों को लेकर हम सब का आयोजन 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव करेंगे मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन करती हूं आप सब लोग पूरी ताकत के साथ भोपाल आकर जनता की आवाज बने! राष्ट्रीय सचिव आनंद चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल झूठी घोषणा कर रही है मध्य प्रदेश में युवा बेरोजगारी बढ़ती जा रही है वही कानून व्यवस्था मध्यप्रदेश में खराब हे आए दिन हत्या लुट हो रही है !

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हम सब लोग जनता की आवाज बने झूठे वादे आश्वासन देकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई हे उसकी पोल हम सब लोग खोलेंगे!
प्रदेश कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल लोगों को गुमराह कर मुख्य मुद्दों से ध्यान भटक रही है उनसे रोजगार की बात करो तो वह पकोड़े तलने की बात करते हैं उनसे भ्रष्टाचार की बात करो तो वह ईडी का सहारा लेते हैं देश की संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी जब जनगणना की बात उठाते हैं तो लोगों का ध्यान भटका कर सांप्रदायिक नारे फैलाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है

इन सब मुद्दों को लेकर आगामी 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव कांग्रेस पार्टी कर रही है हम सब लोग गांव गांव शहर से आमजन को लेकर भोपाल पहुंचेंगे और सरकार का ध्यान असल मुद्दों की ओर लाने का काम करेंगे उक्त कार्यक्रम को पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय हवेली,नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार,जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,गुलाब बाई ठाकुर, संगठन मंत्री गणेश तिवारी, जाहिद खान गुड्डू,महेश मुंडीखेड़ी,मेहरबान सिंह मुंदीखेड़ी,पहलाद सिंहखड़ी,आदि ने संबोधित कियाकार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शोभाखेड़ी ने किया

उक्त कार्यकर्ता बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, मेहरबान सिंह मुंडीखेड़ी, पहलाद सिंह खड़ी,एच आर परमाल, लोकेंदर बनावट, बी एस वर्मा,घनश्याम जांगड़ा, पार्षद राजकुमार मालवीय,सन्नवर खान,सुनील कटारा,डॉ एजाज खान,भईया मुजफर पटेल, कमल सेठ डॉ हरि मेवाड़ा, कृपाल मालवीय सरपंच,रईस घड़ी, चेतन सिंह सेमलीबारी, शहीद टेलर,कमल बडालिया, नौशे खा रामचरण दवारिया, शंकर सोनी, शंकर सक्सैना, दिलिप मालीखेड़ी, राहुल जाट,

राजेंद्र दरबार, डॉ राय सिंह, बनव सिंह पटेल,राकेश जेवरिया, शिवनारायण पटेल,डॉ गीतम सिंह,रमेश मेवाड़ा, प्रेम पटरिया, आके सिंह बागैर, हरिओम भीलखेड़ी, मनोहर पटेल, गोलू हाजीपुर, शैलेंद्र कुड़वार,मोतीलाल मोलुखेड़ी,रूप सिंह गोरिया,कृपाल रामचरण दवारिया,बंशी लाल बॉम्बे,अखलेश राजपुत, विजय सोलंकी, राहुल पटरिया, अजय बापचा, विकास शर्मा,राजाराम गोरिया, मुकेश सोलंकी, अनार सिंह सोलंकी,कृपाल सिंह मालवीय,ज्ञान सिंह बामनिया,राय सिंह, रमेश विश्वकर्मा, महेश वर्मा, राजेश सोलंकी, कमल मालवीय, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!