updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- इन दिनों जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्य चल रहा है। गत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा मतदता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्र बुधनी, इछावर और सीहोर के 31 बीएलओ का माह दिसम्बर का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये हैं। इन 31 बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का कोई कार्य नहीं किया गया है। उनकी प्रगति शन्य पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने के यह आदेश दिये।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा गत दिवस वीडियो कांन्फ्रेंस से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारियों, बीएलओ तथा सुपरवाईजर से चर्चा कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी के 23, इछावर के 3 एवं सीहोर 5 मतदान केन्द्र के बीएलओ के कार्य की प्रगति शून्य पाई गई जो कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता का द्योतक है। विधानसभा क्षेत्र बुधनी, इछावर और सीहोर फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान

विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 22-गादर के श्री निर्मल मीणा, 27-बोरना के श्री दीपक चौहान, 57-शाहगंज के श्री गिरजा शांकर पाण्डे, 66-जर्रापुरा के श्रीमती कामिनी वर्मा, 92- बांया के श्री लखन कीर, 93- ओडिया के श्री राधेश्याम निमोद, 95- निनोर के श्री सुशील, 110-सांवलखेडा के श्रीबलराम पाण्डे, 114- खडली के श्री राजेन्द्र यादव, 123-रेहटी के श्री रामकुमार शर्मा, 134- सगोनिया के श्री मनमोहन शर्मा, 141-देलावाडी के श्रीमति प्रियंका मैथल, 171-मलाजपुर के श्री महेश कुमार वर्मा,

174- बोरघाटी के श्री छोटेलाल कुशवाह, 179-दिगवाड के श्री सौभागसिंह राजपुर, 192-नीलकंठ के श्री कैलाश चन्द्र कटारे, 204- अकावल्या के श्री हुकुमसिंह यदुवंशी, 206- नेहरूगांव के श्रीमति ममता मालवनय, 215- कोटरा पिपलिया के श्री मगलसिंह राजपूत, 246- छिदगांव मौजी के श्रीमति ममता साहू, 294- पलासीकला के श्री सुरेश कुमार पाटिल, 345- गाडरीपुरा के श्री कमल शर्मा, 360-सिराली के श्री रामबक्श पर्ते का माह दिसंबर 2024 के वेतन से एक दिवस के वेतन का कटोत्रा किये जाने का आदेश पारित किया जाता है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर के मतदान केन्द्र क्रमांक 60-कालापहाड़ के बीएलओ श्रीमति मंजू बोयत, 84-खामलिया के श्री बनेसिंह मेवाडा, 123-पाटनी के श्री भागीरथ जांगडे, इसी श्रृखला में 159- सीहोर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 12-काकूखेडीके श्री शिवदयाल गौर, 17- लोधीपुरा के श्री बाला प्रसाद गुर्जर, 53- अहमदपुर के श्री दिनेश शुक्ला, 78-रावनखेडा पठार के श्री नवीन बैरागी और 168-पतलोना के श्री राजेश भावसार द्वारा एक भी फार्म-6 ईआरओ नेट पर दर्ज नहीं किया गया है एवं इनकी प्रगति शून्य होने के कारण माह दिसंबर 2024 के वेतन से एक दिवस के वेतन का कटोत्रा किये जाने का आदेश पारित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!