updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा के वरिष्ठ ऑटो पार्ट्स व्यापारी एवं श्वेताम्बर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र रुनवाल की धर्म पत्नी श्रीमती सुजाता रूनवाल का आकस्मिक निधन हो गया। उनकी शव यात्रा साईं कॉलोनी से उनके निवास से निकाली गई। उनके पुत्र श्रेयांश रूनवाल ने अंतिम मुखाग्नि दी। श्रीमती सुजाता रूनवाल के निधन पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, विजय देशलहरा, श्वेताम्बर जैन समाज श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट, अजीत जैन, प्रदीप प्रगति, नरेंद्र गंगवाल,
गणेश सोनी ,विजय रावत, आलोक आर्य, शेखर सुराणा, अनिल वोहरा, भानुप्रताप सिंह, पारसमल सिंघवी , अभिषेक सुराणा, अनिल धनगर, नरेंद्र कुशवाह, शुभम शर्मा आदि ने शौक संवेदनाएं व्यक्त की है।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंपनी कार्यक्षेत्र सीहोर में कार्यरत 02 मीटर वाचकों लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा से पृथक किया गया है। विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। कंपनी कार्यक्षेत्र के, सीहोर में 2, आउटसोर्स मीटर वाचक

तथा अन्य आउटसोर्स कर्मियों को आदेशों की अवहेलना
और मीटर वाचन में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा से पृथक किया गया है। विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी शुद्धता के साथ मीटर वाचन होना चाहिए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए। प्रबंध संचालक ने कहा कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है।

उपभोक्ताओं को कंपनी बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए कृत संकल्पित है और इसी दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने के लिए कहा है कि जब उनके परिसर की मीटर रीडिंग होती है तो वे मीटर वाचक द्वारा ली गई रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग पर नजर रखें ताकि सही देयक मिल सके। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रयास हैं कि बिलिंग संबंधी शिकायतों को शून्य लेवल पर लाया जाए। कंपनी के प्रबंध संचालक ने कहा कि फोटो मीटर रीडिंग निष्ठा एप के माध्यम से की जा रही है। दरअसल फोटो मीटर रीडिंग ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मानवीय हस्तक्षेप बिल्कुल नहीं है और मीटर वाचन में अंकित वाचन की फोटो खींचकर सिस्टम में अपलोड की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!