updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ➡️पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशानुसार जिला सीहोर में दिनांक 11-12 दिसम्‍बर की मध्‍य रात्रि में कोम्बिग गश्‍त की गई ।
➡️एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने नाइट कांबिंग गश्त के लिये थाना आष्‍टा एवं पार्वती के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्‍यक निर्देश देकर किया रवाना ।
➡️इसी क्रम अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग द्वारा थाना कोतवाली एवं मण्‍डी, तथा जिले के अनुभाग बुदनी, नसरूल्‍लागंज एवं सीहोर देहात अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अनुभाग प्रभारियों द्वारा आवश्‍यक निर्देश देकर किया रवाना ।
➡️लगभग 200 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की पृथक प़ृथक टीम बनाकर की गई कोम्बिग गस्‍त।

➡️कोम्बिग गश्‍त के दौरान कुल 110 वारंटी ( स्‍थाई वारंट, गिरफतारी वारंट एव अन्‍य अपराध में फरार ) को किया गिरफतार ।
➡️178 चिन्हित अपराधी ( जिला बदर, निगरानी बदमाश, गुण्‍डा ) को किया चेक
➡️उक्‍त कार्यवाही अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्‍पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि काम्बिंग गश्‍त की गई ।
➡️ कोम्बिंग गस्‍त की टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम ।
➡️उक्‍त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।

updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर 2024 को देशभर के साथ ही जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत का आयोजन सीहोर जिला न्यायालय परिसर एवं आष्टा, भैरूंदा, बुधनी एवं इछावर तहसील परिसर में किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एमके वर्मा ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश शासन उर्जा विभाग द्वारा

विद्युत अधिनियम से संबंधित न्यायालय में लंबित व प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में दिनांक 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में छूट के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार न्यायालय में चलने वाले विद्युत चोरी के प्रकरणों में 20 प्रतिशत एवं संपूर्ण ब्याज की छूट एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में भी 30 प्रतिशत एवं संपूर्ण ब्याज की छूट रहेगी। यह छूट मात्र नेशनल लोक अदालत में समझौता करने पर ही लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका से संबंधित जलकर के प्रकरणों में

मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार जलकर एवं संपत्ति कर अधिभार में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही बैंक रिकवरी के प्रकरणों में भी बैंकों द्वारा नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। सभी आमजन से 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण कराने एवं नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की गई है। अधिक जानकारी के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं आष्टा, भैरूंदा, बुधनी एवं इछावर तहसील कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!