updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- रोजगार मेला में 1018 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन, 526 आवेदकों को प्रदान किए गए लेटर ऑफ इंटेंट, रोजगार मेले के लिए 2239 आवेदकों ने कराया था पंजीयन। सीहोर के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर), जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं सीहोर आईटीआई द्वारा युवा संगम के तहत जिला स्तरीय रोजगार-स्वरोजगार एवं

अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 2239 आवेदकों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन कराए गए। जिसमें विभिन्न कम्पनियों के द्वारा 1018 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया तथा 526 आवेदकों को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए गए। मेले में स्वरोजगार योजनाओं के तहत 65 हितग्राहियों एवं 05 समूहों को 02 करोड़ 05 लाख रूपये के ऋण चेक स्वरूप प्रदान किए गए। इसके साथ ही 116 नये पंजीयन किए गए।

*मेंष:-* आज जीवन को नई दिशा देने बाला निर्णय होगा जो आपके कार्यक्षेत्र के लिये सक्षमपूर्ण रहेगा।लाभ अप्रत्याशित व प्रत्याशित दोनो हो सकता है।दिन के अंत मे किसी से मतभेद हो सकता है।
*उपाय:- घी भगवान शिवजी पर अर्पण करेंं*
*वृष:-* आज पुराना उलझा हुआ धन एक लंबे अरसे के बाद अचानक मिल सकता है।जायदात के क्षेत्र में निवेश का उत्तम समय है।स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से समय अच्छा है।प्रेम सम्बंधो में बिखराव हो सकता है
*उपाय:- जौ मिश्रीत जल श्रीविष्णु पर अर्पण करे*
*मिथुन:-* आज बिजनेस के विस्तार के लिये कुछ जरूरी कदम उठ सकते है।विद्यार्थियों को शिक्षा में लाभकारी समय है।आय के मामलों में नये स्त्रोतों की पहचान होंगी।परिवार को भी कुछ समय से नही तो अशांति हो सकती है।
*उपाय:-खारक ब्राह्मण को*

*कर्क:-*  आज धनहानि के  योग है।खर्च पर नियंत्रण रखें।मानसिक व आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।दिनचार्य अव्यवस्थित होने से शारीरिक कमजोरी महसूस कर सकते है।दिन अंत मे धार्मिक कार्यो में रुझान बड सकता है।
*उपाय:-कपास मंदिर मे दे*
*सिंह:-* आज धार्मिक कार्यो के लिये दिन अत्यंत लाभकारी है।घर मे खुशनुमा वातावरण से मन प्रसन्न होगा।स्वाभिमान की वृद्धि से अपूर्ण कार्य भी पूर्ण होंगे जिससे मनोबल बढेगा।दिन अंत मे वियोगात्म समाचार मिलने से मन दुःखित होगा।
*उपाय:-सिंदूर पीपल पर अर्पण करे*
*कन्या:-* आज आत्मविश्वास बनाये रखने से चलते व्यवसाय में लाभ होगा।राजनीतिक व सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।धन व्यय व्यवस्थित होगा।परिवार में किसी शुभ कार्य को लेकर चर्चा सकारात्मक रहेगी।सिर दर्द से तकलीफ हो सकती है।
*उपाय:-भैरव मंदिर घी का दीपक लगाये*

*तुला:-* आज आकस्मिक धन प्राप्ति के योग है।दिन आत्मबल व मनोबल में बढ़ोत्तरी करेगा।सन्तान सुख मध्यम रहेगा।सजग रहने से भाग्य का सितारा चमकेगा।धार्मिक रुचि में कमी से मन खिन्न हो सकता है।
*उपाय:-पान का बीड़ा देव मंदिर मे अर्पण करे*
*वृश्चिक:-* आज स्वप्न से किसने जगाया वाली स्तिथि से बचे ।,अर्थात सचेत रहने की आवश्यकता है।नया उत्तरदायित्व मिलने से मन प्रसन्न होगा।दिन के उत्तरार्ध में मित्रो के सहयोग से अधूरे कार्य बनते नगर आएंगे।
*उपाय:-कुशा का आसन ब्राह्मण को दे*
*धनु:-* आज मकान ,दुकान,ऑफिस इत्यादि में पैसा लगा सकते है।दिन की शुरुआत नवीन विचारों से होगी।सुख समृद्धि से मन प्रसन्न होगा।मान सम्मान में वृद्धि वातावरण को सुखद बनायेगी ।भाइयों से मनमुटाव हो सकता है।
*उपाय:-हलवा कन्याओ को खिलाये करे*

 
*मकर:-* आज महापुरुषों के मिलने से श्रेष्ठ विचार का आदुर्भाव होगा।उच्चाधिकारियों से सहयोग से कार्यक्षेत्र में नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा, जो लाभकारी होंगी।चल सम्पत्ति में वृद्धि मनोबल में बढ़ोतरी करेगा।
*उपाय:- इत्र शिवजी पर अर्पण करें*
*कुम्भ:-* आज अपने लक्ष्य को ओझल न होने दे।नवीन योजनाओं के निर्माण के लिये श्रेष्ठ समय है।बुद्धि चातुर्य से रुके कार्य पूरे होंगे।निरन्तर प्रयास से लक्ष्य पा लेंगे।वाणी पर नियंत्रण रखें।बाकी सब ठीक रहेगा।
*उपाय:-हरे मुंग श्रीगणेश मंदिर मे दान करे*
*मीन:-*  आज व्यावसायिक क्षेत्र में शिथिलता मन को खिन्न कर सकती है।भाग्यफल मध्यम होने से कुछ कार्य विफल हो सकते है।अनावश्यक उलझनों या विवादों से बचना हितकर रहेगा।विद्यार्थी को उच्चशिक्षा का समय उत्तम है।
*उपाय:-धार्मिक ग्रंथ का पाठ करे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!