updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- न्यायालय परिसर आष्टा में आज दिनांक 09.12.2024 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा पटेल के द्वारा 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रचार प्रसार एवं नागरिकों को जागरूक किए जाने हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के

अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा पटेल, न्यायाधीश श्री उमेश कुमार पटेल, न्यायाधीश श्रीमती वंदना त्रिपाठी, न्यायाधीश ऋचा जैन, न्यायाधीश ऋचा शर्मा द्वारा रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन भारतीय स्टेट बैंक, शाखा आष्टा, कन्नौद मिर्जी, जावर, कोठरी द्वारा आष्टा एवं जावर तहसील में समझौते के आधार पर राजीनामा किए जाने के लिए नागरिकों तथा बैंक के ग्राहकों को जागरूक करेगा। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री अरूण सिन्हा द्वारा बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा निर्देशित लोक अदालत में छूट का लाभ बैंक के ग्राहकों को दिया जावेगा,

तथा न्यायालय में लंबित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में छूट के जो निर्देश दिए गए है उसके अनुसार बैंक रिकवरी के प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा पटेल द्वारा बताया गया कि न्यायालय में लंबित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, चैक बाउंस के प्रकरण बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत चोरी प्रकरण, वैवाहिक विवाद के प्रकरण भूमि अधिग्रहण के प्रकरण और

सभी प्रकार के सिविल व भूमि विवाद के प्रकरण में पक्षकारों के मध्य राजीनामा के आधार निराकृत किए जाऐंगे। नगर पालिका एवं विद्युत प्रकरण के अंतर्गत जलकर/संपत्तिकर के नियम अनुसार छूट प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अरूण सिन्हा, रमेश सिंह उपमहाप्रबंधक म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, कलन चकरे प्रबंधक, भानू तिवारी प्रबंधक, रोहित मेवाड़ा राजस्व अधिकारी, सुनील कुमार रिया, के.पी.ओ एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!