updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा जनपद की दुग्ध सहकारी समिति बफापुर (ढ़कनी) में दुग्ध संकलन करने वाले प्रदायकों को बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर शामिल हुए। कार्यक्रम में समिति के 178 सदस्यों को बोनस वितरण किया गया। इसके साथ ही वर्ष में सबसे अधिक
दुग्ध संकलन करने वाले तीन प्रदायक को प्रमाण पत्र एवं राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोठरी नगर परिषद अध्यक्ष श्री राधेश्याम दलपति, श्री महेंद्र कुमार पटेल, श्री राकेश सुराना, श्री सोनू गुणवान, श्री कृपाल सिंह पटाडा, एसडीएम श्रीमती स्वामि मिश्रा, श्री राजेश जी विजयवर्गीय, श्री अशोक भदौरिया सहित समिति के सदस्य एवं संचालक गण तथा सभी दुग्ध प्रदायक सदस्य उपस्थित थे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल शर्मा के छोटे भाई होटल व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं नगर मंडल की बूथ समिति के अध्यक्ष आदेश शर्मा का गत दिवस दुखद निधन हो गया था। आज सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती,जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष ओम पटेल
शर्मा निवास पर पहुंचे एवं बूथ समिति के अध्यक्ष आदेश शर्मा के दुखद निधन पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर सीहोर जिला भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर, जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल,
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री रवि मालवीय एवं श्री बहादुरसिंह मुकाती ने शोकाकुल शर्मा परिवार के सदस्यों के साथ कुछ पल विताकर उनके दुख में शामिल हुए।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर आज विधायक कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई। सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, जिला भाजपा के प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती, विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, ओम पटेल, जितेंद्र गौड़, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मानसिंह ठाकुर इलाही सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे, सभी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।