updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थाना जावर अन्तर्गत ग्राम बमुलिया रायमल के हत्या व नाबालिक लडकी को भगाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकडने हेतु निर्देश दिए गए है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री बी.एल. वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर के अप क्र 368/24 धारा 103(1)

,131(8),296,115(2),3(5)बीएनएस ईजाफा धारा 118(1),191(2),191(3),190 बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट 3(2)v,3(2)va एससी एसटी एक्ट फरार आरोपी व अप क्र 163/24 धारा 363 भादवि ईजाफा 366,368,376(2)एन,109 भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट मे फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है। कार्यवाही:- दिनांक 16.05.24 को फरियादी अरविन्द चौरसिया पिता देवकरण सिह जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी बमुलिया रायमल ने थाना पर आकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी नाबालिग बहन उम्र 17 साल 07 माह को दिनांक 16.05.24 को 17.00 बजे से नही थी

जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना जावर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप क्र 163/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया व दिनांक 23.11.24 को फरियादी हंसा मालवीय पति तेजसिह निवासी कोंदकपरा बाल बमुलिया की रिपोर्ट किया कि कुछ व्यक्ति द्वारा उसके परिजन के साथ मारपीट की थी जिस कारण अम्बाराम की मृत्यु हो गयी जिस पर से अप क्र 368/24 धारा 103(1),131(8),296,115(2),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया

मुखबरी लगाकर व तकनीकि साक्ष्य एकत्रित कर दोनो अपराध के कुख्यात आरोपी तथा हरिओम उर्फ हरिश पिता विक्रम सिह निवासी बमुलिया रायमल थाना जावर जिला सीहोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। सराहनीय कार्यवाही:- उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ,उनि बीरमलाल वर्मा, उनि कृष्णा मंडलोई,प्र.आर. 453 आत्माराम, आर 323 महेन्द्र ,आर 624 मनोज, आर 813 आकाश ,आर 650 देवेन्द्र , आर 278 पवन ,आर 215 सुरेन्द्र,सैनिक 461 लाखनसिह, सै 168 राहुल का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!