updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में दिनांक 05/12/2024 को ’’हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा अंतगर्त निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सुश्री वैशाली रामटेके के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं का निःशुल्क लनिर्ंग ड्राईविंग लाइसेंस बनाये गये। उक्त शिविर में 44 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं 24 छात्राओं के लनिर्ंग लाईसेंस बनाए गए। महिला बाल विकास की ओर से श्री सुरेश पांचाल, परामशर्दाता एवं सपना बागना सुपरवाइजर के द्वारा

छात्राओं को सारथी पोटर्ल के माध्यम से ऑनलाईन लनिर्ंग लाईसेंस की प्रोसेस को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। उक्त शिविर में श्री सुरेन्द्र यादव लाईसेंस शिविर प्रभारी, सुश्री शिवानी मालवीय का विशेष योगदान रहा साथ ही महाविद्यालय से डाॅ. अबेका खरे, श्री नफीस अहमद, डाॅ. दीपेश पाठक, डाॅ. कृपाल सिंह विश्वकर्मा, श्री जयपाल विश्वकर्मा, श्री जगदीश नागले, श्री जितेन्द्र विश्वकर्मा, श्री राजेश्वर भूतिया, श्री रामेश्वर उइके, डाॅ. बेला सुराना, श्री वैभव सुराना, डाॅ. ललिता राय श्रीवास्तव, डाॅ. मेघा जैन, डाॅ. रचना श्रीवास्तव, डाॅ. निरंजना ढोटे एवं समस्त स्टाॅफ ने योगदान प्रदान किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- ‘शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में एड्स जागरुकता सप्ताह के अन्तगर्त मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्याथिर्यों ने मेहंदी कला के माध्यम से एड्स बचाव के संदेश हाथों को उकेर कर दियें। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सुश्री वैशाली रामटेके ने इस अवसर पर छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि

इसी तरह समाज की समस्याओं के संबंध में जागरुक रहें एवं अपनी प्रतिभा द्वारा समाज को जागरुक करें। कायर्क्रम प्रभारी डाॅ.ललिता राय श्रीवास्तव ने बतायज्ञ कि एड्स के संबंध में जागरुकता के साथ-साथ जो भ्रांतियां है सवर्प्रथम हम उन्हे दूर करें तभी हम पीड़ितों के साथ न्याय कर पाएंगे। इस कायर्क्रम में मेहंदी प्रतियोगिता प्रभारी डाॅ. बेला सुराणा, डाॅ.सबीहा अख्तर, डाॅ.मेघा जैन, डाॅ.निरंजना ढोटे, कु.शिवानी मालवीय सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कायार्लय तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के निदेर्शानुसार दिनांक 06 नवंबर 2024 को आयेजित निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण कायर्क्रम आज दिनांक 05 दिसम्बर 2024 को शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में आयोजित किया गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधीकरण श्री महेश वर्मा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जिशान खान थे।

मुख्य अतिथियों द्वारा कायर्क्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के साथ किया गया। स्वागत भाषण महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सुश्री वैशाली रामटेके द्वारा दिया गया। श्री खान द्वारा विद्याथिर्यों को विधिक सेवा के संबंध में जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि सफलता का कोई शाटर्कट नहीं होता धेयर् लगन एवं लक्ष्य को सामने रख कर ही इसे प्राप्त किया जा सकता है। माननीय न्यायाधीश महोदय ने बताया कि बच्चों के साथ आज समाज में बाल अपराध एवं छोटे बच्चों, विशेषकर बच्चियों के साथ संगीन अपराध हो रहें हैं इनमें अपराधी हमारे बीच से ही होता है

अतः हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है। इसके पश्चात प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए विजेताओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति विश्वकमार्, मनीषा परिहार एवं तमन्ना की टीम ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान सुजल जैन, कन्हैया बैरागी एवं कृतिक जोशी की टीम ने प्राप्त किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनामिका ठाकुर द्धितीय स्थान कृतिक जोशी एव

तृतीय स्थान सारा जफर के द्वारा प्राप्त किया गया। इसी मंच से ही शासकीय कन्या विद्यालय, आष्टा के विद्याथिर्यों को भी पुरस्कृत किया गया। कायर्क्रम का संचालन डाॅ. बेला सुराणा, राजनीति विज्ञान द्वारा किया गया, एवं आभार डाॅ. ललिता राय द्वारा किया गया। डॉ. दीपेश पाठक, डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. कृपाल विश्वकमार्, सुश्री शिवानी मालवीय, डॉ. मेघा जैन, श्री राजेश्वर भूतिया, श्री मुकेश परमार, श्री जगदीश नागले, सहित समस्त स्टाफ सदस्य कायर्क्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!