धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण हो गया । इस 1 वर्ष में आष्टा विधानसभा क्षेत्र को विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के विशेष किए गए प्रयासों से मध्य प्रदेश सरकार से आष्टा विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए की कई सौगातें विकास के कार्य एवं योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है। कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आज कार्यालय पधारे सभी संतो का स्वागत,सम्मान किया उनका आशीर्वाद लिया।
वही विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए “विकास विजन” के तहत संपन्न हुई बैठक में आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए “आष्टा विजन” के तहत 100 करोड़ के विकास कार्यों की एक लंबी सूची मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की है । उसमें से कई कामों की स्वीकृति भी इस वर्ष प्राप्त हुई है । शेष आष्टा विजन की तहत दिए गए बड़ी योजनाओं में आष्टा के लिए ट्रामा सेंटर,विधानसभा क्षेत्र में चार सीएम राइज स्कूल,किसानों की सुविधा के लिए
कृषि संगोष्ठी भवन, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सर्व सुविधायुक्त बड़ा खेल मैदान, जावर में जावर विकासखंड की स्थापना, नर्मदा पार्वती लिंक योजना से छूटे 32 गांव को जोड़ना, 13 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करना,आष्टा नगर में रामपुरा डैम से पाइपलाइन के माध्यम से नगर की जनता को पीने का पानी उपलब्ध कराना, इसका करीब 54 करोड़ की लागत का टेंडर भी हो चुका है । आष्टा में एवं पटाडा चौहान में करोड़ो की लागत से पार्वती नदी पर बने दोनों पुल का लोकार्पण जैसे अनेकों विकास के कार्यों की सौगात इस वर्ष में मिलने की पूरी उम्मीद है ।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया कि उनके इस एक वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर इस क्षेत्र के सभी आशीर्वाददाताओ,नागरिको,भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओ,जनप्रतिनिधियों के भरपूर आशीर्वाद और सहयोग मुझे प्राप्त हुआ है । जनता की मांग पर लोक निर्माण विभाग में 50 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव प्रस्तावित किया, उसमें से लगभग 20 करोड़ के काम स्वीकृत हो चुके हैं। वही नये वर्ष 2025 में अनेकों विकास कार्यों के पूर्ण होने पर उन्हें सौगात के रूप में आष्टा के नागरिकों को लोकार्पण के माध्यम से समर्पित किए जाएंगे ।
जिसमें नवनिर्मित एक करोड़ की लागत से बना एसडीएम कार्यालय, चार करोड़ से अधिक की लागत से बने 100 सीटर अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास भवन, लगभग 11 करोड़ की लागत से बने पार्वती नदी पर बना पुल,पटाडा चौहान में पार्वती नदी पर बना पुल, डोडी चौकी का नया भवन, जैसे आनेको कार्यों का लोकार्पण इस नए वर्ष में किया जाएगा । आष्टा के नए भवन की सौगात इस वर्ष हमे मिली है। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया कि बीते 1 वर्ष के कार्यकाल में आष्टा विधानसभा क्षेत्र की 144 ग्राम पंचायत में से 111 पंचायत में करीब 20 करोड रुपए विधायक को प्राप्त होने वाली विशेष निधि से भी राशि का आवंटन पंचायत स्तर पर किया है । उक्त राशि से भी लगभग 20 करोड़ के विकास कार्य 111 पंचायत में शुरू हुए हैं ।
अब प्रयास में हु की आष्टा को स्मॉल स्केल इंडस्ट्री लाने की एक योजना है जो शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी । वही नल जल योजना के माध्यम से हर घर जल सेवा जो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जो विशेष योजना है उसके तहत पानी पहुंचाने की योजना भी है,कई ग्रामो में हम नल से हर घर जल पहुचा चुके है। जो रह गये है वहा भी नल से जल पहुचाया जायेगा। आष्टा नगर में जो पर्वती थाना है उस पार्वती थाने के लिए भी नये भवन निर्माण के लिए प्रयास शुरू किये है। सिद्धिकगंज में टप्पा कार्यालय बन कर तैयार है । उसका जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा ।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया कि उनके कार्यकाल का यह प्रथम वर्ष था इस वर्ष में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी संगठन के वरिष्ठ नेताओं एवं मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री,मंत्री गणों,अधिकारियों का भी आष्टा विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं के बनाने,स्वीकृति करने, समस्याओं का समाधान करने के लिए भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है तथा आने वाले चार वर्षो में वे विकास का इतिहास लिखने के प्रयास में सतत जुड़े हुए हैं । इसी तरह उन्होंने अपने कार्यकाल में एक नया कार्य प्रत्येक बुधवार को जन सुनवाई शुरू की है जिसमे इस क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को अपने कार्यालय में सुनकर प्रयास करता हु की आये नागरिको की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो।