updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और भाजपा नेता आदेश शर्मा के आकस्मिक निधन पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई। होटल व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों ने उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। आदेश शर्मा, जो अपनी हसमुख और मिलनसार छवि के लिए जाने जाते थे, सभी के प्रिय थे। उनका यूं अचानक चला जाना व्यवसायिक जगत और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।

इस दुखद घटना ने उनके साथियों और परिचितों को गहरे शोक में डाल दिया है। उनके व्यक्तित्व और योगदान को याद करते हुए, व्यापारियों ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की। दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,जीवन में धैर्य और संतुलन बनाए रखिये, समय आपको हारने नहीं देगा। बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई।आदेश शर्मा के निधन से गहरा दुःख हुआ।उनका जाना सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।

यह व्यापारी रहे उपस्थित- श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित भाजपा नगर महामंत्री धनरूपमल जैन, व्यापार महा संघ अध्यक्ष रुपेश राठौर, होटल व्यापारी संघ मेन अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल, दिलीप वशिष्ट, उज्बल जैन मावा, नरेश लखानी लक्ष्मी स्वीट्स, उत्थान धारवा, मनोहर मेवाड़ा , अंकुर खंडेलवाल, अमन जैन, महेंद्र गोस्वामी, लोकेंद्र वशिष्ट, पवन श्री श्री माल, राजेश लखानी, संजय वशिष्ट, गणेश नामदेव, विजय जैन, मुकेश बाबा, सतीश नामदेव, परमानंद विश्वकर्मा, पवन रांका, वीरेंद्र देशलहरा आदि व्यापारी गण ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं श्रद्धांजलि दी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना कोतवाली में अपराध की गुम बालिका की सूचना देने अथवा दस्तयाब कराने में मदद करने वाले के लिए 2000/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना कोतवाली जिला सीहोर में दर्ज अपराध क्रमांक681/24 धारा 363 भादवि में अपरहर्ता बालिका अनीता घटिया पिता बलराम घटिया 15 साल निवासी बड़नगर थाना कोतवाली की सूचना देने अथवा दस्तयाबी कराने एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी में मदद करने वाले के लिए 2000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना इछावर में अपराध की गुम बालिका की सूचना देने अथवा दस्तयाब कराने में मदद करने वाले के लिए 1500/-रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना इछावर जिला सीहोर में दर्ज अपराध क्रमांक 239/24 धारा 363 भादवि में अपरहर्ता प्रिया पुत्री गोविंद कोरकू उम्र 16 साल निवासी झरखेड़ा थाना इछावर की सूचना देने अथवा दस्तयाबी कराने एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी में मदद करने वाले के लिए 1500/-रूपये का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

*मेंष:-* आज आपका दिन उपलब्धियों बाला होगा।पद वृद्धि व सम्मान प्राप्ति का योग है।जायदाद विस्तार में धन व्यय होगा।प्रगति के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।माता को कष्ट से मन दुःखी रह सकता है।
*उपाय:- माँ दुर्गा की आराधना लाभदायक रहेगी।*
*वृष:-* आज आप के द्वारा मजाक मजाक में ही कही गई बात सही साबित हो जायेगी।जो आपको उत्तम लाभ देगी।शेयर बाजार,प्रॉपर्टी में लगाया धन बढ़ोतरी के साथ वापस मिलेगा।रक्तचाप बढ़ सकता है।नौकरीं बाले को कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है।
*उपाय:- मां लक्ष्मी की आराधना करें।*
 *मिथुन:-* आज का समय वियोगात्मक हो सकता है।किसी निकटतम व्यक्ति का वियोग आपको मानसिक वेदना दे सकता है।अपना व्यक्तिगत संतुलन बनाये रखे नही तो शारीरिक कष्ट सम्भव है।विद्यार्थियों को समय मध्यम है।नया कार्य अभी प्रारम्भ न करे।
*उपाय:- मां सरस्वती जी की आराधना शुभ है।*

*कर्क:-*  आज परिवार में शुभ कार्यो की बेला होंगी जिसमें आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।हर्ष,उल्लास से दिन व्यतीत होगा नाना पक्ष में स्वास्थ्य की चिंता से कुछ पीड़ा हो सकती है पर समय के साथ सब अनुकूल रहेगा।किसी पर अतिविश्वास न करे आय के साधन बढ़ेंगे।
*उपाय:- मां पार्वती की पूजा आज कष्टों से दूर रखेगी।*
*सिंह:-* आज घर मे अतिथियों के आने की सूचना से आपका मन प्रसन्न होगा।व्यंजनों के लुफ्त उठाएंगे,यात्रा का योग बनेगा,देव दर्शन होंगे।मांगलिक विषय पर चर्चा में आपकी राय सर्वसम्मत हो सकती है।प्रेम प्रसंगों में मजबूती रहेगी।पुराना त्वचा रोग उभर सकता है।
*उपाय:- सूर्यदेव की आराधना संकटो से रक्षा करेगी।*
*कन्या:-* आज रणनीतिकार की भूमिका में आप रहेंगे।व्यापारिक सौदे हो या नौकरीं में कार्य नीति सभी मे मुख्यकर्ता आप ही होंगे।राजनीतिक,सामाजिक आदि क्षेत्रों में सिरमौर होकर यश,कीर्ति प्राप्त करेंगे।हांथो में तकलीफ हो सकती है। *उपाय:- श्रीगणेश जी का स्मरण उत्तम रहेगा।*

 
*तुला:-* आज मन उदास शरीर मे पीड़ा से दिन की शुरूआत होगी।किसी भी कार्य मे मन नही लगेगा।चिड़चिड़ापन स्वभाव से लोग आपसे दूर हो सकते है।मित्रो का आत्मिकबल परेशानी में कुछ कमी जरूर करेगा पर आपको स्वयं आज सयंमित रहना होगा।
*उपाय:- कुलदेवी की आराधना करें।*
*वृश्चिक:-* आज दुसरो की समस्याओं को बढ़ी ही सहजता से हल कर समाज मे सम्मानित होंगे।मानववादी दृष्टिकोण आपको जनहित कार्यो में अग्रणी रखेंगे।पशुधन का नुकसान हो सकता है।खेती की भूमि खरीद के योग है।पेंटिग,होटल, बिजली के कार्यो में आय बढ़ेगी।
*उपाय:- श्रीभैरव साधना सफलता देगी।*
*धनु:-* आज समूह में बैठकर कार्य करने का अवसर मिलेगा जिससे आप नये आइडियास लगाने में सफल होंगे और भविष्य में व्यापार की योजनाएं बनेगी।व्यक्तिगत आय साधन बढ़ोतरी की ओर होंगे।नौकरीं में आपकी कार्यकला सबको आकर्षित करेगी।मांसपेशियों में दर्द हो सकता है।
*उपाय:- गुरुमंत्र जाप करे।*

*मकर:-* आज विजय के लिये आप कार्य करेंगे विजय का अर्थ आपकी सोच में किसी को हराना नही अपितु स्वयं सफल होना है।धन वृद्धि,आरोग्यता,कामनापूर्ति अनुकूल रहेगी।किसी को आज आप कोई वचन न दे समस्याओं में असकते है।बिल्डिंग मैटेरियल के लोग उत्तम लाभ प्राप्त करेगे।
*उपाय:- श्रीविष्णु की आराधना उत्तम होगी।*
*कुम्भ:-* आज बनाये गये लक्ष्यों को पूरा करने में आप सफल नही हो सकेंगे जो आपके आगामी कार्यो को भी प्रभावित करेंगे।जिससे आप की चिंता बढ़ेगी।चालू सम्पत्ति में कमी रहने से व्यापार कमजोर होगा।नौकरीं में कार्य पूरा न होने से अधिकारियों से प्रतिकुलता बन सकती है।
*उपाय:- गौ पूजन आपको श्रेस्कार होगी।*
*मीन:-*  आज बच्चो के साथ रहने से आपको अपने बचपन का आभास होगा मौज मस्ती के लिये परिवार के साथ कही जाने के योग बन सकते है।पुराने परिचितों से मिलन दिन को सुखद बनायेगा।कुल के देवी देवता के दर्शन का लाभ मिल सकता है।अचानक कोई आयवृद्धक सूचना प्राप्त हो सकती है।पैरों में तकलीफ हो सकती है।
*उपाय:- श्रीकृष्ण की पूजन से संकट दूर होंगे।*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539* *नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!