updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू भाइयों पर हो रहे हमले अत्याचार हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर दिनांक 4 तारीख को आस्था दोपहर 1:00 तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा इसको लेकर जहां पूरे देश में सकल हिंदू समाज और हिंदू संगठनों द्वारा पूर्ण रूप से बंद का आह्वान किया है किस आशय की जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया कि पूरे देश में इस समय हिंदू समाज बांग्लादेश में हो रहे हिंदू भाइयों पर अत्याचार को लेकर आक्रोश की स्थिति में है
वहां पर साधु संतों पर फिर दर्ज कर उन्हें देशद्रोह के झूठ केसों मैं फंसा कर जेल में डाला जा रहा है वहीं मंदिरों को लूटा जा रहा है हिंदू भाइयों को मारा जा रहा है बहन बेटियों की इज्जतों को लूटा जा रहा है किसी को लेकर पूरे देश में अराजकता का माहौल है वही संपूर्ण हिंदू समाज आक्रोश है। इसी को लेकर जहां पूरे प्रदेश में हिंदू आक्रोश रैली के माध्यम से सकल हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर महामहिम को इस बर्बरता कायरता को रोकने खिलाफ जहां ज्ञापन सौप रहा है वही आष्टा में भी बुधवार
आस्था सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा वहीं सर्व हिंदू समाज के द्वारा जनआक्रोश रैली निकाल कर अनुविभागीअधिकारी को ज्ञापन सोपा जाएगा इसी को लेकर शक्ल समाज के अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव संयोजक श्री सुरेश सुराना हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री कालू भट्ट ने सूचना पत्र अनु विभाग के अधिकारी श्रीमती स्वाति मिश्रा को सोपा श्री श्रीवास्तव ने एवं भट्ट ने सभी व्यापारियों से व्यापारी एसोसिएशन से ग्रामीण भाइयों युवा साथियों माता बहनों से अपील की है की
ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी दुकान सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 तक बंद रखें वहीं दोपहर 12:00 बजे सुभाष चौक पर पहुंचे वहां पर सभा के उपरांत रैली के माध्यम से महामहिम के नाम से ज्ञापन सौंपेंगे वहीं जन आक्रोश रैली मार्ग सुभाष चौक गंज गेट सिकंदर बाजार ब्लैक भवन रोड चौकी के सामने खंडेलवाल चौराहा बाबा रामदेव मंदिर भाव बाबा मंदिर कॉलोनी चौराहा अदालत चौराहा होते हुए तहसील प्रांगण पहुंचेगा आप सभी ज्यादा से ज्यादा हिंदू समाज के वरिष्ठ गण सामाजिक बंधु व्यापारी बंधु अपनी दुकान बंद रख कर रैली को सफल बनाएं।