updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जुनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ कोठरी का मासिक सत्संग 1 दिसम्बर 2024, रविवार को ग्राम मानाखेड़ी में आयोजित किया गया। पटेल बलदेव प्रसाद, अर्जुनसिंह पटेल एवं उनके परिवारजन के द्वारा बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक साधना करते हुए जप, तप, ध्यान के साथ-साथ महा मृत्युंजय मंत्र, ओंकार नाद, मौन गुरुमंत्र जाप और गायत्री मंत्र का सामूहिक जाप किया।
सत्संग के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और अध्यात्म का दिव्य वातावरण उत्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आरती के पश्चात सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ के पदाधिकारी, गुरु भक्त और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजक अर्जुन सिंह पटेल ने बताया कि ऐसे सत्संग कार्यक्रम समाज में शांति और समर्पण का संदेश देने के लिए निरंतर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का सत्संग का संचालन अर्जुनसिंह पटेल माना खेड़ी ने किया।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 02.12.24 को पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान के तहत थाना भैरूंदा (नसरूल्लागंज) पुलिस द्वारा ग्राम बोरखेड़ा के स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राएं, बी आर सी, शिक्षकगण, ग्राम के वरिष्ठगण उपस्थित रहें।
सभी छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि. 2012, भारतीय न्याय संहिता 2023, जेंडर इक्वालिटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में, एसडीओपी भैरूंदा श्री दीपक कपूर, एस एच ओ भैरुंदा, उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, शिक्षकगण सहित छात्र-छात्राएं एवं गांव के वरिष्ठ गण उपस्थित रहे