छात्र छात्राओं ने लगाए 100 से अधिक व्यंजनों के स्टाल हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम- चमचमाती रोशनी से जगमगाया सृजन बॉडिंग स्कूल, विद्यालय परिवार ने अतिथियों का किया स्वागत सम्मान, अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- चमचमाती हुई रोशनी से जगमगाया सृजन कॉन्वेंट हॉयर सैकेंडरी बॉडिंग स्कूल, विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने लगाए 100 से अधिक व्यंजनों के स्टाल, अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बाहर से आए बच्चों ने चखे स्वादिष्ट व्यंजन, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी कई मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, अभिभावकों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का किया उत्सवर्धन।
चल रहे कार्यक्रम के दौरान सृजन बॉडिंग स्कूल परिवार की ओर से संचालक रामनरेश यादव द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत सम्मान। देर शाम तक चल रहे कार्यक्रम के समापन के पूर्व प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अतिथियों के हाथों से हुए सम्मानित, अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर विद्यालय परिवार की ओर से किया पुरस्कृत। आपको बता दे कि यह सुनहरे पल दिनांक 23 नवंबर 2024 शनिवार की शाम को
नगर के काला तालाब स्थित सृजन कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी बॉडिंग स्कूल आष्टा में हर्षोल्लास के साथ बड़े ही उत्सव उमंग के साथ लगाए गए बाल मेले के अवसर के हैं, बाल मेले का शुभारंभ सृजन कॉन्वेंट बोर्डिंग स्कूल के मार्गदर्शक श्री सुरेंद्र जी यादव द्वारा रिबन काटकर किया गया। बाल मेले के शुरू होते ही बाल मेले में पहुंचे बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक गण अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राओं ने सबसे पहले पूरे बाल मेले का भ्रमण किया एवं बाल मेले में लगे 100 से अधिक व्यंजनों के स्टालों से
अपने मनपसंदीदा व्यंजनों को छात्र-छात्राओं ने अपने मित्रों एवं अभिभावकों ने अपने बच्चों एवं सभी ने अपने एक दूसरे साथी गणों के साथ व्यंजनों को चखा एवं बाल मेले का लुफ्त उठाया। वही बाल मेंले में दूसरी ओर विद्यालय के नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग संस्कृति की कई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसकी उपस्थित जनों ने जमकर प्रशंसा की। बाल मेले झुला, मिक्की माउस, डिस्को थेक, भूत बंगला, घुड़ सवारी आदि अन्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसकी सभी ने खूब सहाना की। इसी के साथ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वादिष्ट व्यंजन, बेस्ट सजावट एवं स्वच्छता के लिए पुरस्कृत भी किया गया।
जिसमें प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय 1500, तृतीय 1100 रुपए के नगद पुरस्कार बाल मेले में मुख्य रूप से पधारे राजश्री कॉलेज संचालक बी एस परमार, पत्रकार नवीन शर्मा, डॉक्टर पाल, युवा पत्रकार धनंजय जाट द्वारा छात्र-छात्राओं को सोपकर पुरस्कृत किया गया इसीके साथ बाल मेले में सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं का मेडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। देर शाम तक सभी ने मेले का भरपूर आनंद लिया। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथि गणों एवं बाल मेला में पधारे सभी अभिभावकों का एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।