Updatenews.com247 धनंजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका द्वारा कायाकल्प अभियान अंतर्गत नगर का बहुप्रतिक्षित सेमनरी रोड़ का भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, वार्ड पार्षद रवि शर्मा की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। भूमिपूजन के प्रारंभ में रहवासियों द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया, तत्पश्चात् मंत्रोच्चार एवं पूर्ण विधि-विधान के साथ भूमिपूजन संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि गोपालसिंह इंजीनियर ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर की डबल इंजन सरकार नगर सहित तहसील के सर्वांगिण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। नगरवासियों ने जिस आशा और विश्वास के साथ भरतीय जनता पार्टी को विजय बनाकर नगर सरकार बनाई है, उसी अनुरूप नगर में निरंतर निर्माण कार्य प्रगति पर है और आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। विशेष अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि कायाकल्प अभियान के तहत नगर के ऐसे सभी मार्ग जो वर्षो पुराने निर्मित हुए थे जो वर्तमान स्थिति में क्षतिग्रस्त अवस्था पहुंच चुके है,

ऐसे सभी मार्गो को चिन्हित कर कायाकल्प अभियान के तहत मार्गो का कायाकल्प नगरपालिका द्वारा किया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने बताया कि सेमनरी रोड़ मार्ग वार्ड क्रमांक 16 का मुख्य मार्ग है जो वर्षो पूर्व बना होने के कारण गड्डों में तब्दील हो चुका था, जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी मार्ग से दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणजन आवागमन करते है, वहीं शैक्षणिक संस्थाएं भी इसी मार्ग पर संचालित हो रही है ऐसे में विद्यार्थियों का आवागमन करना दुभर हो रहा था। कायाकल्प अभियान 1 के अंतर्गत लगभग 16 लाख 50 हजार रूपये की राशि से सोनू की दुकान से

मुख्य कन्नौद रोड़ मार्ग तक 600 मीटर लंबा एवं 5.50 मीटर चैड़ा बनेगा जो शीघ्र ही पूर्ण होकर राहगीरों की राह आसान होगी। नगर में वर्तमान में ऐसी तीन दर्जन ऐसे मार्ग है जिनका सुदृढ़ीकरण होना है, ऐसे सभी मार्गो को चिन्हित कर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर पंकज यादव, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, महेन्द्र गवखेड़ी, आशुतोष शर्मा, गुरूचरण परमार, बसंत पाठक, विकास बजाज, देवेन्द्र पवांर, चेतन वर्मा, योगी सक्सेना, राकेश परमार, भोलूसिंह ठाकुर, रतनलाल मेवाड़ा, कुशलपाल लाला, अजाबसिंह ठाकुर, सुनील कुशवाह, महेन्द्र जाट, जितेन्द्रसिंह ठेकेदार, अशोक कुशवाह, सुशील पांचाल, विजय मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!